अपनी फैन के लिखे खतों का जवाब देते थे Shammi Kapoor, Dharmendra, Suraiyya, देखें एक झलक
आप सोच रहे होंगे कि ये मेहरूनिसा नजमा कौन हैं तो हम आपको बता दें कि वो बॉलीवुड स्टार्स की फैन थी जो उन्हें खत लिखा करती थीं. वह रेडियो पर गाने सुनतीं और अपने पसंदीदा सितारों को खत लिखा करतीं.बदले में उन्हें इन सितारों का जवाब भी मिलता था.
बॉलीवुड वेटरन स्टार्स के लिखे खत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यह लेटर शम्मी कपूर, राजेंद्र कुमार, धर्मेंद्र, सुनील दत्त, सायरा बानो, तबस्सुम आदि जैसे सितारों ने मेहरुनिसा नजमा के खतों के जवाब में लिखे थे.
आप सोच रहे होंगे कि ये मेहरूनिसा नजमा कौन हैं तो हम आपको बता दें कि वो बॉलीवुड स्टार्स की फैन थी जो उन्हें खत लिखा करती थीं. वह रेडियो पर गाने सुनतीं और अपने पसंदीदा सितारों को खत लिखा करतीं.बदले में उन्हें इन सितारों का जवाब भी मिलता था.
My aunt passed away many years ago. Among her belongings was an old album that she was very fond of. The album remained lost for many years, buried somewhere in a storeroom in the basement. It was found again recently during a clean-up. 1/n
— SamSays (@samjawed65) February 24, 2021
शादी के बाद नजमा ने खत लिखने बंद कर दिए लेकिन उन्होंने फ़िल्में देखनी नहीं छोड़ी. 2006 में नजमा की मौत हो गई तो सैम जावेद नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने नजमा के कलेक्शन से इन खतों को खोज निकाला और सोशल मीडिया पर इन्हें पोस्ट कर दिया. नजमा सैम की आंटी थीं. सैम का पोस्ट किया हुआ खतों का ये कलेक्शन देखते ही देखते वायरल हो गया और बॉलीवुड प्रेमियों ने इसे खूब पसंद किया.
Rajendra Kumar - 1961 16/n pic.twitter.com/xisVt1t1NM
— SamSays (@samjawed65) February 24, 2021
अब नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ़ इंडिया ने इन खतों को सहेजने की इच्छा जताई है और सैम से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया है. सैम ने कहा, हर किसी को मेरी आंटी के कलेक्शन के बारे में पता था लेकिन किसी ने उसे इतनी तवज्जो नहीं दी. वह हमें तब बताया करती थीं जब हम छोटे थे और बड़े होने के बाद हम इसके बारे में भूल गए. जब 2006 में आंटी का निधन हुआ तो एल्बम मेरी नजर में आया. फिर मैंने इन खतों को ट्विटर पर शेयर करने का निर्णय लिया.