Karan Malhotra Reaction On Shamshera poster: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस साल बॉक्‍स ऑफिस पर पूरा धमाका करने की तैयारी में हैं. चार साल बाद वह पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. एक्‍टिंग के अलावा रणबीर अपने लुक को लेकर भी एक्‍सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं. ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के साथ ही साथ उनकी अपकमिंग फिल्‍म ‘शमशेरा’ (Shamshera)  भी इसका उदाहरण है, जिससे उनका लुक लीक हो गया है. रणबीर के फैंस को उनका ‘शमशेरा’ लुक काफी दमदार लग रहा है और यह तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

अब इस पर ‘शमशेरा’ के डायरेक्‍टर करण मल्‍होत्रा (Karan Malhotra) का रिएक्‍शन आया है. हालांकि वह नाराज होने की बजाय इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि लोगों को रणबीर का लुक पसंद आ रहा है. 

नाराज की बजाय खुश हैं डायरेक्‍टर

करण मल्‍होत्रा ने एक बयान में कहा, “हम अपने जीवन की योजना बनाते रहते हैं ताकि हम सही समय पर चीजें कर सकें, मगर ऐसा करने में हम भूल जाते हैं कि ब्रह्मांड हमेशा समय पर होता है. इस तरह की घटनाएं इसका एक सच्चा उदाहरण हैं. मैं खुश हूं कि रणबीर कपूर के फैंस व अन्‍य लोग उनके लुक और शमशेरा के पोस्‍टर को इतना प्‍यार दे रहे हैं. 





कहा- फैंस नहीं कर पा रहे इंतजार

'शमशेरा' के पोस्‍टर और रणबीर के लुक को लेकर फैंस को रिएक्‍शन को देखते हुए करण ने अपनी योजनाएं भी बदल दी हैं. उन्‍होंने कहा, “हम अगले हफ्ते के मध्य में अपना अभियान शुरू करना चाहते थे, लेकिन ऐसा लगता है कि फैंस हमारे शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकते. मैं उन्हें दोष नहीं देता. उन्होंने बहुत लंबा इंतजार किया है. रणबीर वापस आ रहे हैं चार साल बाद सिनेमाघरों में और भावनाओं को नियंत्रित करना मुश्किल है. मुझे खुशी है कि प्रतिक्रियाएं बहुत अच्छी हैं.”

बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ‘ब्रह्मास्त्र’ से पहले ‘शमशेरा’ में नजर आएंगे. य‍ह फिल्‍म 22 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. शमशेरा (Shamshera) हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज होगी. इस फिल्‍म में रणबीर के साथ संजय दत्‍त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी अहम भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें: 
Shamshera Poster: फिल्म ‘शमशेरा’ से Ranbir Kapoor का पोस्टर लीक, देखें एक्टर का दमदार लुक