बॉलीवुड के एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन शनाया अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियो को शेयर करके अपने फैंस का मनोरंजन करती दिखाई देती हैं. हाल ही में शनाया अपने एक डांस वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं जिसमें वो शकीरा के गाने पर धमाकेदार बेली डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस डांस वीडियो में शनाया के साथ उनकी बेली डांस की टीचर भी उनका साथ देते हुए दिखाई दे रही हैं.
शनाया कपूर ने इससे पहले भी कई डांस वीडियो शेयर किए है. लेकिन इस बेली डांस वीडियो में खास बात ये है कि शनाया ने कुल 60 सेकेंड के लिए डांस के दौरान सांस तक नहीं ली थी. इस वीडियो को शनाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 घंटे पहले शेयर किया है और इस वीडियो को अभी तक 1,80,092 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. अपने इस बेली डांस वीडियो में शनाया ने ब्लैक आउटफिट को कैरी किया हुआ है. शेयर करते हुए शनाया कपूर ने लिखा कि. ‘मैंने अपने इस बेली डांस वीडियो में 60 सेकेंड तक सांस नहीं ली. संजना मुथरेजा के साथ ड्रम सोलो करना हमेशा ही सबसे बेस्ट समय रहा है.’
आपको बता दें, शनाया कूपर के इंस्टाग्राम पर 3 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में शनाया ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है. अनन्या पांडे (Ananya Panday) की तरह शनाया ने भी प्रिस्टीजियस ले बॉल डेस डेब्यूटेंट्स पेरिस में डेब्यू किया था.