बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाकेदार एंट्री लेने के बाद जमकर वायरल हो रहे हैं. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. खासकर उनके बेली डांस ने लोगों को दीवाना बना दिया है. वो अपने खास लम्हों को अपने फैन्स के साथ साझा करना कभी नहीं भूलती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो शानदार डांस परफॉर्मेंस के बजाय डांस स्टेप्स को भूलती नजर आ रही हैं.






 


दरअसल, शनाया ने हाल ही में अपना प्रैक्टिस वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो काफी दिलचस्प क्लिप है. जिसमें वो अब तक के सभी डांस वीडियो में की गई गलती और भूल गए कदमों को काटकर बनाए गए हैं. वीडियो में कई जगहों पर मजेदार पल भी देखे गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शनाया कपूर अपने डांस टीचर्स के साथ नजर आ रही हैं. इससे पहले शकीरा के गाने शकीरा पर शनाया का जबरदस्त डांस वीडियो काफी पसंद किया गया था. इस वीडियो पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है.


आपको बता दें, शनाया कपूर जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वो जल्द ही अपनी बहन जान्हवी कपूर के साथ जुड़ती हुई दिखाई देंगी. आपको बता दें कि शनाया ने जान्हवी की फिल्म गुंजन सक्सेना में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है. हाल ही में फिल्म मेकर करण जौहर ने उन्हें लॉन्च करने की घोषणा की है. जिसके बाद शनाया और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गई हैं. शनाया अपनी पहली फिल्म धर्मा प्रोडक्शन से डेब्यू करेंगी.