बॉलीवुड में शनाया कपूर करण जौहर की आने वाली एक फिल्म में बतौर स्टार एंट्री करेंगी. शनाया कपूर एक्टर संजय कपूर की बेटी हैं. इन दिनों शनाया कपूर भले बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं लेकिन इन सब से बावजूद भी वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. शनाया कपूर अक्सर अपना ग्लैमरस फोटोशूट करवाती दिखाई देती हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिला है. जिसे देख फैन्स हैरान हो गए हैं.
शनाया कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करने का ऐलान हो गया है. हाल ही में शनाया का एक बेहद ग्लैमरस वीडियो इंटरनेट पर जबदस्त तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में शनाया कपूर शॉर्ट पिंक ड्रेस में कातिलाना लुक देती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो पर फैन और बॉलीवुड के कई सितारे अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दे रहे हैं. ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वो बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.
वहीं फैन शनाया की इस वीडियो को देखकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर वो किस प्रोजेक्ट के लिए फोटोशूट करवा रही हैं क्या ये आने वाले दिनों में किसी वीडियो या किसी मैगज़ीन की कवर फोटो पर देखने को मिलेंगी. आपको बता दें, बीते दिनों करण जौहर ने ऑफिशली एनाउंस कर दिया है कि वो शनाया को लॉन्च कर रहे हैं.