फिल्म इंडस्ट्री में स्टार किड्स को लेकर अक्सर क्रेज रहता है. हालांकि कई बार दर्शकों को ये चीजें नहीं पसंद आतीं कि स्टार किड्स को ब्रेक आसानी से क्यों मिल जाता है, लेकिन दूसरी तरफ सच्चाई ये भी है कि स्टार किड्स के लिए खुद को साबित करने की भी चुनौती होती है. हाल ही में अनन्या पांडे ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब संजय कपूर की बेटी शनाया और शाहरुख खान की बेटी सुहाना को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं.


सबसे खास बात है कि तीनों की दोस्ती भी कोई नई नहीं है. अक्सर बी-टाउन पार्टीज़ में सुहाना, शनाया और अनन्या को साथ स्पॉट किया गया है. ऐसे में आज सुहाना के बर्थडे के मौके पर शनाया कपूर ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर की है. ये वीडियो बचपन की है. इसमें शनाया और सुहाना खान को देखा जा सकता है. दोनों फिल्म डॉन के गाने ये मेरा दिल पर डांस कर रहे हैं. 








शनाया के अलावा अनन्या पांडे ने भी अपनी बचपन की दोस्त को बर्थडे विश किया है. अनन्या ने एक बहुत पुरानी या यूं कहें कि बचपन की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अनन्या के साथ सुहाना नजर आ रही है और दोनों प्यारी सी स्माइल भी पास कर रहे हैं. 




कुछ दिन पहले शनाया की मां महदीप कपूर ने इस पर खुलकर बात की थी. महदीप ने कहा था कि लोग सोचते हैं कि बॉलीवुड में दोस्ती बहुत अस्थिर होती है, लेकिन ये बच्ची उन्हें गलत साबित करेंगी. इसके साथ महदीप ने तीनों को एक-साथ स्क्रीन पर देखने की इच्छा भी जाहिर की थी. महदीप ने कहा था, 'मेरा शाब्दिक अर्थ है, हमने उन्हें जन्म दिया, और उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. वे ऐसे घनिष्ठ मित्र हैं. इन तीनों को स्क्रीन पर देखना अद्भुत होगा. मैं उन्हें प्यार करती हूं, वे एक-दूसरे के साथ जिस तरह से प्यार करती हैं. उनके पास एक-दूसरे का सपोर्ट है.'


ये भी पढ़ें-


Viral: एंजेलिना जोली के बदन पर 18 मिनट तक चिपकी रहीं मधुमक्खियां, देखिए हैरान कर देने वाला ये वीडियो


कृष्णा श्रॉफ की ये 5 बिकिनी तस्वीरें हो रही हैं वायरल, हॉट लुक देख दीवाने हुए फैन्स