Shanaya Kapoor ने शेयर कीं ऐसी तस्वीरें, बेस्टफ्रेंड Ananya Panday ने किया मजेदार कमेंट
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने इन्स्टाग्राम पर अपने बेडरूम से सेल्फी शेयर की जिसपर उनकी बेस्टफ़्रेंड्स अनन्या पांडे (Ananya Panday) और नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने मजेदार कमेंट शेयर किए.
![Shanaya Kapoor ने शेयर कीं ऐसी तस्वीरें, बेस्टफ्रेंड Ananya Panday ने किया मजेदार कमेंट Shanaya Kapoor treats fans to selfie series, Ananya Panday reacts in hilarious way Shanaya Kapoor ने शेयर कीं ऐसी तस्वीरें, बेस्टफ्रेंड Ananya Panday ने किया मजेदार कमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/9e14776181177d5f26c3da4b52b0584e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shanaya Kapoor New Photos: शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने भले ही अब तक बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है लेकिन वो सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. शनाया बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी हैं. वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इन्स्टाग्राम पर अपने बेडरूम से सेल्फी सीरीज शेयर की जिसपर उनकी बेस्टफ़्रेंड्स अनन्या पांडे (Ananya Panday) और नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने मजेदार कमेंट शेयर किए.
View this post on Instagram
शनाया ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, पिछली रात मैंने अपना फेवरेट PJ यानी पायजामा पहना, हीही इसलिए इस मोमेंट को कैप्चर करना तो बनता है. इसपर उनकी दोस्त अनन्या ने कमेंट करते हुए लिखा, ये तुम्हारे PJ नहीं हैं प्लीज दुनिया से झूठ मत बोलो. वहीं नव्या नवेली नंदा ने शनाया की टांग खींचते हुए लिखा, अपडेट के लिए धन्यवाद. शनाया की मां महीप कपूर और सीमा खान को शनाया की तस्वीरें बहुत पसंद आईं. आपको बता दें कि शनाया, अनन्या और नव्या नवेली बचपन की सहेलियां हैं. तीनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीरों पर मजेदार कमेंट करती रहती हैं.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले शनाया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करके ये ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी कि वह करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. आपको बता दें कि शनाया अभी 21 साल की हैं और बॉलीवुड डेब्यू की घोषणा से पहले ही वह इसकी तैयारी में जुट गई थीं.वह अक्सर जिम से लेकर डांस क्लास में स्पॉट की जाती हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)