शनाया कपूर ड्रेस पहनने के बाद हटाना भूल गईं प्राइज टैग, यूजर्स बोले- 'ड्रेस वापस करना है क्या'
शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उन्हें करण जौहर लॉन्च करने जा रहे हैं.
![शनाया कपूर ड्रेस पहनने के बाद हटाना भूल गईं प्राइज टैग, यूजर्स बोले- 'ड्रेस वापस करना है क्या' shanaya kapoor trolled for forget to remove prize tag of her dress photos viral शनाया कपूर ड्रेस पहनने के बाद हटाना भूल गईं प्राइज टैग, यूजर्स बोले- 'ड्रेस वापस करना है क्या'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/22/338f69c0460d7c71d1e194faa885ba5d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और माहीप कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. शनाया ने हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेंट की है. फिल्मों में एंट्री करने से पहले ही शनाया हर जगह छाई हुई हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस के लिए शनाया आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. शनाया अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं मगर इस बार वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. शनाया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद से वह ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. शनाया अपनी ड्रेस से प्राइज टैग हटाना ही भूल गई हैं.
शनाया हाल ही में हरे रंग की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं. वह एक कैफे के बाहर नजर आईं थीं. जैसे ही शनाया पलटती हैं तो उनकी ड्रेस पर प्राइज टैग लगा नजर आ रहा है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी खूब टांग खिंचाई हो रही है.
View this post on Instagram
यूजर्स ने किए अजीब कमेंट
शनाया के इस पोस्ट पर फैंस यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- प्राइज टैग तो निकाल लेती इतनी का क्या जल्दी थी. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- पीछे टैग लगा है. एक यूजर ने लिखा- ड्रेस वापस करना होगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शनाया जल्द ही करण जौहर की फिल्म बेधड़क में लक्ष्य और गुरफतेह सिंह पीरजादा के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म से उनका पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. अब इस को देखने का फैंस से इंतजार नहीं हो रहा है. शनाया के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर उनके फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. इस फिल्म को शशांक खैतान डायरेक्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आज़मा पर चढ़ा मैरिड मैन के प्यार का खुमार, प्रिंस नरूला से शेरो शायरी में किया इजहार
मीना कुमारी एक बड़े दुर्घटना की हो गई थीं शिकार, इस वजह से दुपट्टे से छुपा लेती थीं अपना बायां हाथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)