शनाया कपूर की स्टाइलिश ने किया खुुलासा, बताया काम करने का एक्सपीरियंस
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर अब बहुत जल्द बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही है. अब हाल ही में शनाया के स्टाइलिश मेगन कॉन्सियो ने उनके साथ काम करने का एपना एक्सपीरियंस सभी के साथ शेयर किया है.
![शनाया कपूर की स्टाइलिश ने किया खुुलासा, बताया काम करने का एक्सपीरियंस Shanaya Kapoors stylish Megan said she is a very happy person शनाया कपूर की स्टाइलिश ने किया खुुलासा, बताया काम करने का एक्सपीरियंस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/31171911/shanaya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया बहुत जल्द करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है. इस बात की जानकारी करण जौहर ने अपने इंस्ट्राग्राम पर दी थी. उन्होंने बताया था कि, शनाया ने Dharma Cornerstone Agency को साइन किया है. वहीं अब शनाया के स्टाइलिश मेगन ने उनके साथ किए गए काम के दिनों को याद करते हुए शनाया के कई राज खोले हैं.
शनाया की स्टाइलिश मेगन ने खोले कई राज
मेगन ने एक इंटरव्यू में बताया कि, रिया कपूर ने हमें 2018 में दिवाली के दिन पहली बार मिलवाया था. तभी से मैंने उनके साथ काम करना शुरू किया था. उन्होंने बताया कि, शनाया बहुत ही अच्छी इंसना है. उनके साथ काम करना बहुत ही ज्यादा आसान है. वो एक खुशमिजाज लड़की है.और हमेशा अच्छे मूड में ही रहती हैं. इसलिए उनके साथ काम करना बहुत अच्छा लगता है. उनके साथ मैंने बहुत अच्छा वक्त बिताया है. वो बहुत ही प्रोफेशनल है. हर काम को बिल्कुल टाईम पर करती है.
View this post on Instagram
शनाया बहुत ही चुलबुली इंसना है - मेगन
मेगन ने आगे बताया कि, शनाया बहुत ही चुलबुली और एनर्जी वाली लड़की है.और उनकी यही बात उन्हें दूसरों से एकदम अलग बनाती है. वो खुद भी हमेशा खुश रहती है. और अपने साथ काम करने वाले सभी लोगों को भी खुश रखती है. मैं उनके साथ काम करते हुए कभी बोर नहीं हूं. और मुझे वो बहुत ही ज्यादा पसंद है.
ये भी पढ़ें-
फिर टल सकती है 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट, 10 मार्च के बाद किया जाएगा फैसला
अनीता हसनंदानी ने बेटे आरव के लिए खरीदा इतना महंगा पालना, अभी मिल रहा है 50 प्रतिशत डिस्काउंट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)