आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ अजय देवगन (Ajay Devgn) अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. वहीं इस फिल्म से शान्तनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) ने बॉलीवुड में कदम रख लिया है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. शान्तनु ने अब अपने डेब्यू के बारे में बात की है. उन्होंने बताया है कि उनके पेरेंट्स का क्या रिएक्शन था फिल्म देखने के बाद.
शान्तनु माहेश्वरी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा है कि ईमानदारी से बताऊं तो मैंने अपने माता-पिता से कहा था कि मैं सिर्फ फिल्म का हिस्सा हूं लेकिन उन्हें ज्यादा डिटेल्स नहीं बताई थी तो जब वह शुक्रवार को फिल्म देखने के लिए गए तो फिर तो ढिंढोरा पीटने लगे. उन्होंने आस-पास के लोगों से जाकर कहा कि फिल्म देखने जाइए. ये मेरे लिए नहीं था लेकिन उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई थी और ये ही बहुत मायने रखता है.
शान्तनु ने आगे कहा कि ये मेरी डेब्यू फिल्म है और मैं संजय लीला भंसाली के साथ काम करने को लेकर ज्यादा एक्साइटेड था और अपना 100 प्रतिशत देना चाहता था. शान्तनु ने आगे कहा- वह जानते थे कि उन्हें जितना भी स्क्रीन टाइम मिले वह अपने टैलेंट के साथ न्याय करेंगे.
संजय लीला भंसाली के लिए शेयर किया पोस्ट
शान्तनु ने सोशल मीडिया पर संजय लीला भंसाली को शुक्रिया कहते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा- मैं कहां से शुरू करुं. जब मुझे पता लगा कि मैं आपके द्वारा सिलेक्ट हुआ हूं तो मैं बहुत थ्रिल्ड था क्योंकि मेरे लिए सर एक बहुत बड़े सेलिब्रिटी थे. मैं ये सोचता रहा कि क्या ये सच है, मैं द बेस्ट के साथ काम करने जा रहा हूं.
आपको बता दें गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट, अजय देवगन, शान्तनु माहेश्वरी के साथ विजय राज और सीमा पाहवा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.