जब आर्थिक तंगी के शिकार हो गए थे Sharad Kelkar, खुद सुनाई बुरे दौर की कहानी
शरद केलकर (Sharad Kelkar) अब एक्टर होने के साथ-साथ जाने-माने डबिंग आर्टिस्ट भी बन चुके हैं. उन्होंने फिल्म बाहुबली में भी अपनी आवाज दी थी.
Sharad Kelkar in Financial Problems: बॉलीवुड एक्टर शरद केलकर (Sharad Kelkar) जल्द ही अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया (Bhuj: The Pride Of India) में नज़र आएंगे. इस फिल्म की रिलीज से पहले शरद ने एक इंटरव्यू में अपनी ज़िंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि फिल्मों में जगह बनाने से पहले वह जिम ट्रेनर हुआ करते थे. शरद ने कभी काफी आर्थिक तंगी भी झेली है. उन्होंने कहा, मेरी ज़िंदगी में एक ऐसा भी दौर आया जब मेरे क्रेडिट कार्ड्स में पैसे नहीं थे. मेरे पास कोई बैंक बैलेंस नहीं था और सिर पर कई सारी जिम्मेदारियों का बोझ था. मेरे ऊपर लोन चढ़ा हुआ था और मेरे क्रेडिट कार्ड्स ही आउट ऑफ़ लिमिट हो चुके थे.
शरद ने ये भी बताया कि कभी वह हकलाने की बीमारी से पीड़ित थे. उन्हें बचपन में हकलाने की वजह से दूसरे बच्चे चिढ़ाते भी थे. शरद इन बातों से काफी परेशान भी होते थे लेकिन उन्होंने इसे कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अपनी कमियों को दूर करने के प्रयासों में जुट गए. आपको बता दें कि शरद अब एक्टर होने के साथ-साथ जाने-माने डबिंग आर्टिस्ट भी बन चुके हैं. उन्होंने फिल्म बाहुबली में भी अपनी आवाज दी थी.
शरद ने कहा, लेकिन अब देखिए. मैं ऐसे प्रोफेशन में हूं जहां मुझे अपनी स्पीच स्किल्स इस्तेमाल करनी पड़ती हैं. आपको बता दें कि शरद ने उतरन,बैरी पिया,सिंदूर तेरे नाम का और कुछ तो लोग कहेंगे जैसे टीवी शो में नज़र आ चुके हैं. टीवी के रास्ते उन्होंने फिल्मों में भी जगह बनाई और सफलता हासिल की. रॉकी हैंडसम, हलचल,1920: इवल रिटर्न्स और राम लीला, लक्ष्मी जैसी फिल्मों में उनके काम को काफी सराहा गया. 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' में भी वह अहम किरदार निभाते दिखेंगे. इस फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और नोरा फतेही नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें:
Bhuj: The Pride of India: नोरा फतेही ने 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के लिए बहाया असली खून