Divyanka Tripathi संग ब्रेकअप पर जब Sharad Malhotra ने तोड़ी थी चुप्पी, रिलेशनशिप को लेकर कह डाली थी ये बात
Sharad Malhotra Opened Up: दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा ने एक दूसरे को 8 सालों तक डेट किया और उसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया. शरद ने एक इंटरव्यू में ब्रेकअप की वजह का खुलासा किया था.
Divyanka Tripathi Sharad Malhotra Breakup: टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वालीं दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) आखिरी बार खतरों के खिलाड़ूी 11 में नजर आई थीं. इस रियलिटी शो के दौरान दिव्यांका ने जिस तरीके से सभी टास्क को बखूबी पूरा किया था, उसे देख हर कोई चौंक गया था. वैसे ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि दिव्यांका (Divyanka) किसी टीवी शो में नजर आएं या फिर किसी रियलिटी शो में वो छा जाती हैं. दिव्यांका के बारे में बात करें तो वो सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. जी हां, आपको बता दें कि विवेक दहिया (Vivek Dahiya) से शादी करने से पहले शरद मल्होत्रा के संग रिलेशनशिप में थीं दिव्यांका त्रिपाठी. दोनों लिव-इन में रहा करते थे, हलांकि 8 साल के इस रिश्ते का अंत ब्रेकअप पर हुआ.
बता दें शरद और दिव्यांका (Divyanka) की नजदिकियां बनूं मैं तेरी दुल्हन (Banoo Main Teri Dulhann) में एक साथ नजर आए थे. दोनों लीड कैरेक्टर में थे, इस दौरान पहले इनकी दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. हालांकि ब्रेकअप के बाद शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) और दिव्यांका त्रिपाठी के लिए सब कुछ भूलना मुश्किल हो गया था. एक इंटरव्यू के दौरान दिव्यांका अपने ब्रेकअप की बातें करके रो पड़ी थीं. एक्ट्रेस ने इस दौरान कहा था कि उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने के लिए बहुत कुछ त्यागा था, वो कोशिश करती थीं कि शरद कैसे भी खुश रहें. हालांकि इतना सब करने के बाद भी उनका रिश्ता टूट गया. दिव्यांका (Divyanka) ने ये भी बताया था कि ब्रेकअप के बाद उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई थी, कि शूटिंग के सेट पर भी उनका मन नहीं लगा करता था.
ये भी पढ़ें:- Mukesh Khanna ने लड़कियों को लेकर कर दी अभद्र टिप्पणी, सोशल मीडिया पर बुरी तरह हो रहे हैं ट्रोल
शरद ने दिव्यांका को लेकर कही थी ये बात
ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए शरद (Sharad) ने एक बार कहा था कि वो बहुत ही सुंदर रिश्ता था, ऐसे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा. शादी की जब बात होती थी तो मेरे हाथ-पांव ठंडे पड़ने लगते हैं. काफी इममैच्योर था मैं उस वक्त, समय के साथ ही एक इंसान में मेच्योरिटी आ जाती है. मैंने की थीं गलतियां, हम सभी एक इंसान के तौर पर गलतियां करते हैं. शरद ने आगे कहा कि पांच सालों के बाद ही मुझे इस बात का एहसास हुआ. उसी वक्त मुझे एहसास होना चाहिए था, लेकिन कोई बात नहीं. हम दोनों आगे बढ़ चुके हैं. बहुत खुश है वो (Divyanka Tripathi) और उन्हें मैं शुभकामनाएं देना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें:- Kaun Banega Crorepati 14: हार्दिक जोशी ने इस्तेमाल की दो लाइफलाइन, फिर भी नहीं दे पाए अमिताभ बच्चन के इस सवाल का जवाब