बचपन से ही हीरो बनने का सपना देखने वाले शारिब हाशमी की फिल्म इंडस्ट्री में जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही. लेकिन 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीज़न की सफलता के बाद उनके काम की हर तरफ सराहना हो रही है. 'अमेज़ॅन प्राइम वीडियो' की इस सीरीज में शारिब ने एक खुशमिजाज खुफिया अधिकारी 'जेके तलपड़े' की भूमिका निभाई है. अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा कि वो 4 जून से लगातार कॉल और फैंस के मैसेज के साथ-साथ इंडस्ट्री के दोस्तों से तारीफें सुन रहे हैं'. उन्होंने कहा कि पहले सीज़न में उन्होंने अपने लिए एक बेंचमार्क सेट किया था और यह हम सभी के लिए फायदेमंद था.
निजी तौर पर पहले सीजन के लिए मुझे बहुत प्यार मिला लेकिन इस बार प्रतिक्रिया उससे भी ज्यादा दीवानगी भरी है. ऐसा मेरे करियर में पहली बार हो रहा है. मैं बादलों पर हूं'. शारिब ने इंटरव्यू में कहा- 'मुझे उम्मीद नहीं थी इसे इतनी कामयाबी मिलेगी. मैं काफी इमोशनल भी हो गया हूं. सालों से मैं पहचान के लिए तरस रहा था और मुझे खुशी है कि मुझे वो मिल गई.'शारिब ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के साथ कई बॉलीवुड पार्टियों में शिरकत की, जहां से फिल्मों के प्रति उनका रुझान शुरू हुआ.
उन्होंने बताया- 'बचपन में, मैं अक्सर कहता था, मुझे हीरो बनना है. मैं पार्टियों और मुहूर्त में जाता था, तब सब कुछ बहुत अच्छा लगता था. मुझे फिल्मी दुनिया अच्छी लगती थी इसी वजह से मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था.'शारिब ने अपने करियर की शुरूआत एमटीवी शो 'बकरा' से की थी जिसके बाद उन्होंने फिल्म निर्माता डैनी बॉयल की ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में झुग्गी में रहने वाले आदमी की भूमिका निभाई. इसके बाद शारिब ने साल 2008 में फिल्म 'हाल-ए-दिल' में भी काम किया.
यह भी पढ़ेंः
5 बार Priyanka Chopra ने Pink Dress में दिखाई अपनी रोमांटिक अदा