Namita Thapar net worth: Shark Tank India की जज नमिता थापर की नेट वर्थ जानकर कहीं उड़ न जाएं आपके भी होश!
'शर्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) लगातार चर्चा में बना हुआ है. अपनी इस स्टोरी में हम आपको शर्क टैंक की जज नमिता थापर का नेट वर्थ (Namita Thapar net worth) बताने जा रहे हैं...
![Namita Thapar net worth: Shark Tank India की जज नमिता थापर की नेट वर्थ जानकर कहीं उड़ न जाएं आपके भी होश! Shark Tank India judge Namita Thapar net worth, details here Namita Thapar net worth: Shark Tank India की जज नमिता थापर की नेट वर्थ जानकर कहीं उड़ न जाएं आपके भी होश!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/f60fca5598bec59a971f9733521d7e46_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shark Tank India Namita Thapar net worth: टीवी का बिजनेस रिएलिटी शो 'शर्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शर्क टैंक के जज अब सेलिब्रिटीज बन चुके हैं. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. शो अपने नए आइडिया को लेकर चर्चा में छाया हुआ है. जिसमें लोग अपने स्टार्सअप आइडिया इन जजों के सामने पेश करते हैं और जो आइडिया उन्हें पंसद आता है, उसमें ये फंडिंग करते हैं. लेकिन आज हम आपको अपनी इस स्टोरी में शो की जज नमिता थापर और उनके नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं.
नमिता थापर एक सफल बिजनेस वुमेन हैं. नमिता इंटरनेशनल दवा कंपनी 'एमक्योर फार्मास्युटिकल्स' कंपनी की सीईओ हैं. इसके अलावा शर्क टैंक की जज नमिता इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की संस्थापक और सीईओ भी हैं. नमिता थापर का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था. उनकी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई भी पुणे में ही हुई है. नमिता ने आईसीएआई से चार्टर्ड अकाउंट यानि CA की डिग्री हासिल की हुई है.
नमिता थापर अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद करियर की शुरुआत अमेरिका के ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन गाइडेंट कॉर्पोरेशन से हुई थी. नमिता ने यहां कई अलग-अलग पदों पर काम किया. अमेरिका में कुछ सालों तक काम करने के बाद वो वापस इंडिया लौटीं और यहां रहकर अपने बिज़नस करियर को आगे बढ़ाने का फैसला किया.
नेट वर्थ
नमिता थापर करोड़ों की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नमिता थापर की कुल संपत्ति यानि नेट वर्थ 600 करोड़ रुपए है.
यह भी पढ़ें:-
हैरान कर देगी शार्क टैंक इंडिया को जज करने वाले अशनीर ग्रोवर की फीस, शो के बाकी जज भी नहीं है कुछ कम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)