एक्सप्लोरर
4 सितंबर को रिलीज़ होगी शर्माजी नमकीन, अब paresh Rawal करेंगे Rishi Kapoor की अधूरी और आखिरी फिल्म को पूरा
ये जानकारी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि परेश रावल ऋषि कपूर की अधूरी फिल्म को पूरा करेंगे और ये ऋषि की बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज़ होगी.
![4 सितंबर को रिलीज़ होगी शर्माजी नमकीन, अब paresh Rawal करेंगे Rishi Kapoor की अधूरी और आखिरी फिल्म को पूरा Sharmaji Namkeen to be released on September 4, now Paresh Rawal will complete Rishi Kapoor incomplete and last film 4 सितंबर को रिलीज़ होगी शर्माजी नमकीन, अब paresh Rawal करेंगे Rishi Kapoor की अधूरी और आखिरी फिल्म को पूरा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/16043100/paresh-rawal.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
30 अप्रैल 2020 को बीमारी से जूझते हुए ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) का निधन हो गया था. उस वक्त लॉकडाउन था और उससे पहले वो शर्माजी नमकीन(Sharmaji Namkeen) की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म अधूरी थी और ऋषि उसे पूरा करते उससे पहले वो हम सबसे दूर हो गए. अब ख़बर है कि ऋषि की आखिरी व अधूरी फिल्म में परेश रावल(Paresh Rawal) नज़र आएंगे और ये फिल्म 4 सितंबर, 2021 को रिलीज़ की जाएगी. इसी दिन दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) का जन्मदिन भी है.
तरण आदर्श ने दी जानकारी
ये जानकारी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि परेश रावल ऋषि कपूर की अधूरी फिल्म को पूरा करेंगे और ये ऋषि की बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज़ होगी.
स्पेशल वीएफएक्स का होगा इस्तेमाल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म को स्पेशल इफेक्ट्स की मदद से पूरा किया जाएगा. और हाई टेक्नोलॉजी इसके लिए इस्तेमाल में लाई जाएगी. इसके लिए काफी अच्छे वीएफएक्स स्टूडियो की तलाश भी हो रही है. खास बात ये है कि ऋषि के हिस्से की केवल 4 दिन की शूटिंग ही बाकी है जिसमें अब परेश रावल नजर आएंगे. शूटिंग जल्द ही होने वाली है शुरु. फिल्म की शूटिंग के दौरान भी बीमार पड़े थे ऋषि फरवरी में जब इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हो रही थी. तब भी अचानक ऋषि कपूर की तबीयत खराब हो गई थी और वो बीमार हो गए थे. तब भी उन्हें दिल्ली के ही अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. जिस खबर को सुनकर आलिया और रणबीर भी मुंबई से दिल्ली आए थे. लेकिन फिर वो ठीक हो गए. अप्रैल में उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ी. वो अस्पताल में भर्ती कराए गए लेकिन बचाए नहीं जा सके. कुछ महीने पहले ही वो कैंसर का इलाज कराकर भारत लौटे थे. न्यूयॉर्क में तकरीबन 1 साल तक उनका इलाज चला था और इस दौरान उनकी पत्नी नीतू हर पल उनके साथ रहीं. वहीं बॉलीवुड से भी कई सेलेब्स उनसे वहां मिलने पहुंचे थे. ये भी पढ़ें ः जानें किस हाल में कहां जिंदगी गुज़ार रही हैं 70-80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस Rakhi, देखकर पहचान नहीं पाएंगे आपPARESH RAWAL TO COMPLETE RISHI KAPOOR'S PORTIONS... Since the shoot of #RishiKapoor's last film #SharmajiNamkeen is pending, #PareshRawal has agreed to complete the remainder of the film *in the same role*... The film will release on 4 Sept 2021, #RishiKapoor's birth anniversary. pic.twitter.com/Gf3AuE9mQV
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2021
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)