शर्मिला टैगोर बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक जानी मानी दिग्गज अभिनेत्री हैं. उनकी शादी मंसूर अली खान पटौदी से हुई थी, जो एक भारतीय क्रिकेटर रहे हैं. इस कपल के तीन बच्चे हैं सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान. बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता एवरग्रीन है और शायद इसी जोड़ी से इसे पहचान मिली.




शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी साल 1969 में शादी के बंधन में बंध गए थे. ये कपल हमेशा खुश ही नज़र आया. हालांकि आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि शर्मिला ने नवाब के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले एक शर्त रखी थी. मंसूर टीम इंडिया के सबसे कम उम्र के कप्तान थे. जबकि शर्मिला उस समय बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्रियों में से एक थीं. ये बात है साल 1965 की है जब दोनों पहली बार मिले थे.




दोनों को कब प्यार हो गया किसी को पता नहीं चला. बहरहाल शादी से पहले शर्मिला ने मंसूर के सामने एक शर्त रखी थी, उन्होंने कहा था कि अगर मंसूर एक मैच में लगातार तीन छक्के लगा देते हैं तो वो शादी कर लेंगी. आपको बता दें कि अगले ही दिन नवाब पटौदी ने एक मैच में 3 बॉलों पर 3 छक्के मार दिए, इसके बाद 27 दिसंबर 1969 को शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए थे.