Dilip Kumar Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार आज दुनिया को अलविदा कह गए. उन्होंने 98 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. क्या आपको पता हैं दिलीप साहब ने अपने अभिनय की शुरुआत फिल्म 'ज्वार भाटा' से की थी. वहीं शर्मिला टैगोर ने एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप कुमार से जुड़ा किस्सा साझा किया था जिसमें उन्होंने ये बताया था कि वो फिल्म ‘दास्तान' की शूटिंग सेट पर दिलीप कुमार के साथ बैडमिंटन खेला करती थीं. हाल ही में शर्मिला टैगोर ने दिलीप कुमार के याद करते हुए भावुक नोट साझा किया था.   




शर्मिला टैगोर बताती हैं कि, ‘मैंने उनके साथ फिल्म 'दास्तान' में काम किया है, लेकिन उनकी बहनों से मेरी अच्छी दोस्ती थी. मैं उनके भाई को भी जानती थी, मैं उनके घर जाया करती थी. वह जब भी मुझसे मिलते थे तो बहुत प्यार से बात करते थे. मेरी उनके साथ कई यादें हैं. आज जब वो नहीं हैं तो मुझे उनकी बहुत याद आ रही है. वह बहुत अच्छे अभिनेता थे और वह अभिनय पर अधिक ध्यान देते थे, उन्होंने पैसे पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. वह एक समय में केवल एक ही फिल्म करते थे. कभी दो फिल्में एक साथ नहीं करते थे. जबकि उनके साथ काम करने वाली हीरोइनें दो-तीन फिल्मों में साथ काम करती थीं.




शर्मिला टैगोर आगे बताती हैं कि, ‘उनकी डायलॉग डिलीवरी में भी एक खासियत थी. हर कोई चाहता था कि वह दिलीप कुमार की तरह डायलॉग बोलें, लेकिन उनके स्टाइल को कोई कॉपी नहीं कर सका. दिलीप साहब अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे. वह अपने पूरे परिवार के साथ रहता थे. उन्होंने अपने परिवार के लिए बहुत कुछ किया. दिलीप कुमार और मैं फिल्म 'दास्तान' में साथ काम कर रहे थे, तभी बीआर चोपड़ा के घर की बाउंड्री के अंदर एक इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया था. जहां पर दिलीप कुमार और मैं बैडमिंटन खेला करते थे. वह बहुत अच्छे खिलाड़ी थे.’ दिलीप कुमार हमारी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे अहम हिस्सा थे.''