बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने ईद पर अपने फैंस को सौगात दी है. इस बार उनकी सौगात परंपरागत रूप से हटकर है. उन्होंने खास संदेश जारी करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया.
ईद पर शाहरुख खान का खास संदेश
ईद का त्योहार हो या फिर जन्म दिन का मौका, शाहरुख खान अपनी झलक लोगों को जरूर दिखलाते थे मगर इस बार विशेष परिस्थिति के कारण उन्होंने ऐसा नहीं किया. कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन में उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं हो सकी. मन्नत के बाहर लोगों के नहीं पहुंचने पर शाहरुख भी अपने बंगले की छत पर नहीं आ सके. जिससे उनकी परंपरागत अभिवादन करने की शैली भी नजर नहीं आई.
इसके बजाय उन्होंने ट्विटर पर अपने फैंस को ईद के त्योहार की शुभकामना दी. उन्होंने लिखा, “अल्लाह की रहमत हो! उम्मीद है संकट का ये समय गुजर जाएगा. आखिर में विश्वास ही है जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. सभी को मेरी तरफ से ईद की शुभकामना. खुदा से यही दुआ है प्यार, शांति और सौहार्द्र हमेशा बना रहे.”
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जहां मस्हूर हस्तियां त्योहारों पर बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पा रही हैं. ऐसे में शाहरुख खान ने भी ईद का अपना कार्यक्रम बहुत सीमित रखा. उन्होंने ईद पर शानदार सेलिब्रेशन मनाने से दूरी बनाए रखी.
दो घरेलू स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आई करण जौहर की रिपोर्ट, पहुंचे सेल्फ आइसोलेशन में
जिंदगी के हर पल जीने की सीख देती है अमिताभ बच्चन की ये पोस्ट, बताया फिल्मों में रोने का असली मतलब