कहते हैं कि असली हीरे की पहचान जौहरी ही करता है. आज हम यहां जिस कलाकार की बात करने जा रहे हैं, उनकी पहचान बॉलीवुड में 70-80 के दशक के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार शशि कपूर ने की थी. वहीं उस हीरे का नाम है अमिताभ बच्चन, जो पिछले कई दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. हालांकि, उनकी इस कामयाबी के पीछे शशि कपूर का बड़ा हाथ रहा है.
दरअसल, अमिताभ बच्चन जब अपने शुरूआती करियर में काम की तलाश में मुंबई आए थे, तब पैसे के लिए वह एक फिल्म में फ्यूनरल सीन के दौरान केवल भीड़ का हिस्सा बने थे. यह दिवंगत अभिनेता शशि कपूर (Shashi Kapoor) की फिल्म बॉम्बे टॉकीज (Bombay Talkie) थी. इस सीन का हिस्सा बनने के लिए उन्हें 500 रुपए मिले थे. उस समय हिंदी सिनेमा में अपने कदम जमा चुके शशि कपूर की फिल्मों के सेट पर अमिताभ अक्सर जाया करते थे, ताकी उन्हें भी कोई काम मिल जाए. इस दौरान शशि कपूर ने अमिताभ की काफी मदद की थी और उन्हें कई फिल्ममेकर्स से मिलवाया था. हालांकि, पैसों के लिए जिस फिल्म के सीन का अमिताभ हिस्सा बने थे, उसे उन्होंने कटवा दिया था. उनका कहना था कि, इससे अमिताभ (Amitabh Bachchan) का करियर खराब हो जाएगा.
उन्होंने अमिताभ को अपने पास बुलाकर कहा था, 'तुम यहां हीरो बनने आए हो भूलकर भी ऐसे छोटे रोल मत करना, ये तुम्हारे करियर के लिए ठीक नहीं है'. शशि की बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें पैसों की जरुरत है. तब शशि ने कहा था कि 'अगर बात सिर्फ पैसों की है तो मुझसे ले लो लेकिन ये रोल ना करो'. अमिताभ अपनी मेहनत से पैसे कमाने चाहते थे इसलिए उन्होंने शशि की बात नहीं मानी और पैसे लेकर चले गए. बाद में शशि कपूर ने निर्देशक से कह कर भीड़ वाले सीन से अमिताभ को हटवा दिया. उन्हें शायद पहले ही एहसास हो गया था कि अमिताभ लंबा सफर तय करेंगे. एक वह वक्त था और एक आज का वक्त है, जब अमिताभ बॉलीवुड के महानायक के नाम से मशहूर हैं. साल के फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन ने लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन किया और आज भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - हर्ष लिंबाचिया नहीं करना चाहते थे भारती सिंह से शादी ! कॉमेडियन के पति बोले- 'आज तक हो रहा है पछतावा...'
RRR में चंद मिनटों के रोल के लिए आलिया भट्ट को मिल रहे इतने करोड़, सुनकर आपको नहीं होगा यकीन!