Shashi Kapoor ने Rakhi की बचाई थी खतरनाक जानवर से जिंदगी, पढ़िए दिलचस्प किस्सा
Bollywood के मशहूर एक्टर जिन्होंने हिंदी सिनेमा में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार अदाकारी से लाखों दिलों पर राज किया उस दिग्गज कलाकार का नाम था शशि कपूर. जिन्होंने एक बार एक्ट्रेस राखी की जान भी बचाई थी.
राखी गुलज़ार ने स्वर्गीय शशि कपूर के साथ कई फिल्मों में स्क्रिन शेयर किया है. बॉलीवुड के प्रिंस चार्मिंग शशि कपूर अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनके लिए लोगों के दिलों में एक खास जगह हमेशा कायम रहेगी. अपने भाईयों में सबसे लाडले रहे हैं शशि कपूर. वहीं 70 के दशक में राखी शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार थीं. फिल्म शर्मीली में इन दोनों ने साथ काम किया था और इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. राखी ने फिल्म शर्मीली के दौरान शशि कपूर से काफी कुछ सीखा था.
एक इंटरव्यू के दौरान राखी ने शशि जी से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि, ‘हम लोग एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने मेरी जिंदगी बचाई थी. शशि जी ने मेरी एक बाघ से जान बचाई थी. मैं उनके साथ फिल्म जानवर और इंसान कर रही थी. एक बाघ मेरे पीछे दौड़ पड़ा था और मैं एक गड्ढे में गिर गई थी. जब उन्होंने मुझे देखा तो तुरंत मुझे वहां से घसीटते हुए बाहर निकाला. उसके बाद बाघ उस गड्ढे में कूद गया. लेकिन बाघ के गलत तरीके से कूदने की वजह मर गया.’
आपको बता दें, राखी ने शशि कपूर के साथ फिल्म शर्मीली, कभी कभी, काला पत्थर, शान, त्रिशूल और दूसरा आदमी जैसे कई फिल्मों में काम किया है. साल 1961 में 'धर्मपुत्र' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले शशि कपूर 70 और 80 के दशक में एक बड़े अभिनेता बनकर उभरे थे. इस दौरान वे एक दिन में चार से पांच शिफ्ट करते थे.