महज दो दिनों में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने अपने दो सुपरस्टार्स इरफआन खान और ऋषि कपूर को खो दिया है जिससे पूरे देश में सेलेब्स से लेकर आम जनता गमजदा हैं. सभी सोशल मीडिया के जरिए इन स्टार्स से जुड़ी अपनी यादें शेयर करते हुए उनकी आत्मा की शातिं के लिए दुआएं कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ऋषि कपूर के लिए ट्वीट करते हुए बताया है कि वो स्कूल के दिनों में उनके सीनियर हुआ करते थे.


शशि थरूर ने ट्वीट किया, "ऋषि कपूर जो मुंबई के कैंपियन स्कूल में मेरे सीनियर थे, के बारे में सुनकर दुखी हूं. उनके साथ इंटर क्लास ड्रामा प्रतियोगिता में भाग लिया था. वह एक अच्छी दुनिया में चले गए हैं. 'बॉबी' के रोमांटिक हीरो से लेकर उनकी आखिरी फिल्मों में एक मंझे हुए कलाकार तक, उन्होंने अभूतपूर्व काम किया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें."





आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में निधन हो गया है. ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर का इलाज करा रहे थे. 67 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर का जन्म: 4 सितंबर, 1952 में हुआ था. ऋषि कपूर एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता, फ़िल्म निर्माता और निर्देशक भी थे.





ऋषि कपूर के निधन की जानकारी सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में दी थी. उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि वह टूट चुके हैं वही उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि एक्टर को सांस लेने में परेशानी हो रही थी.