बात आज गुजरे ज़माने की एक्ट्रेस शशिकला की जिनका जन्म बेहद अमीर परिवार में हुआ था. आपको बता दें कि शशिकला का बचपन बेहद ऐशोआराम से गुजरा था लेकिन वक़्त की आंधी ने सबकुछ सेकंड्स में बदलकर रख दिया. कहते हैं कि शशिकला के पिता को बिज़नेस में धोखा मिला था. यह धोखा किसी और ने नहीं बल्कि शशिकला के पिता के भाइयों ने ही दिया था. 




इस घटना के बाद शशिकला का परिवार सड़क पर आ गया था और मुंबई शिफ्ट हो गया था. आपको बता दें कि यहां शशिकला लोगों के घरों में झाड़ू पोंछा तक करती थीं. वहीं, इस स्ट्रगल के दौरान शशिकला फिल्मों में रोल पाने के लिए भी प्रयास कर रहीं थीं. इसी दौरान उन्हें फिल्म जीनत में एक छोटा सा रोल मिल गया था. इसके बाद शशिकला ने कई अन्य फिल्मों में काम किया था. 




आपको बता दें कि शशिकला की शादी के.एल. सहगल के रिश्तेदार ओमप्रकाश सहगल से हुई थी. हालांकि, दो बेटियां होने के बावजूद उनकी अपने पति से पटी नहीं और इसी बीच शशिकला एक व्यक्ति के साथ विदेश चली गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शशिकला ने इस व्यक्ति के ऊपर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए थे और भारत वापस आ गई थीं. कहते हैं भारत वापस आकर शशिकला पूरे 9 सालों तक मदर टेरेसा के साथ लोगों की सेवा में लगी रही थीं.4 अप्रैल,2021 को उनका निधन हो गया था.