Shashikala Tragic Life Facts: बात आज बॉलीवुड की चर्चित सेलिब्रिटी रहीं शशिकला की जो फिल्मों में बनने तो हीरोइन आई थीं लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही लिख रखा था. शशिकला ने अपने फ़िल्मी सफ़र में लगभग 100 के करीब फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाया था.आज हम आपको शशिकला की कहानी बताने जा रहे हैं जो किसी फिल्म से कम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शशिकला का जन्म एक बेहद अमीर खानदान में हुआ था. शशिकला के पिता एक बड़े बिज़नेसमैन थे ऐसे में उनका बचपन पूरे एशो आराम में बीता था. हालांकि, किस्मत ने पासा पलटा और शशिकला के पिता सड़क पर आ गए.
कहते हैं कि शशिकला के पिता के साथ बिज़नेस में धोखा हुआ था. बहरहाल, बिज़नेस चौपट होने के बाद शाशिकला का पूरा परिवार मुंबई आ गया था. यहां शशिकला का असली संघर्ष शुरू हुआ उन्हें घर चलाने के लिए लोगों के घरों में झाड़ू पोछे तक का काम करना पड़ा था. ख़बरों की मानें तो शशिकला को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए वे एक नाटक मंडली से जुड़ गई थीं.
इस बीच लोगों ने भी उनसे यह कहना शुरू कर दिया था कि ‘तुम सुंदर हो और तुम्हें फिल्मों के लिए ट्राय करना चाहिए’. कहते हैं शशिकला को पहला मौक़ा नूरजहां ने फिल्म फिल्म ‘जीनत’ से दिया था. इस फिल्म में शशिकला को एक छोटा सा रोल ऑफर किया गया था.
हालांकि, शशिकला को हीरोइन की जगह ‘वैम्प’ यानी नेगेटिव किरदार निभाकर ज्यादा प्रसिद्धि मिली थी. बात यदि शशिकला की पर्सनल लाइफ की करें तो वो भी काफी कंट्रोवर्शियल रही है. शादीशुदा होने के बावजूद शशिकला एक शख्स के प्यार में पड़कर अपना घरबार छोड़ विदेश चली गई थीं. हालांकि, इस शख्स से मिले धोखे के बाद वे वापस हिंदुस्तान आ गई थीं और यहां लगभग नौ सालों तक मदर टेरेसा के साथ रहीं थीं.