When Poonam came between Reena Roy and Shatrughan Sinha:70 और 80 के दशक के मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और रीना रॉय (Reena Roy) का नाम खूब सुर्खियों में रहता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे के साथ अपनी पूरी ज़िंदगी बिताना चाहते थे लेकिन तभी शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की लाइफ में किसी और की एंट्री हो गई. दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) पहले से ही पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) को जानते थे. शत्रुघ्न जब FTII पढ़ाई करने के लिए जा रहे थे तब उनकी मुलाकात पूनम से हुई थी और दोनों में दोस्ती भी हो गई थी. वहीं, पूनम भी शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) से शादी करना चाहती थी. उस वक्त शत्रुघ्न, रीना के साथ रिलेशनशिप में थे.






वहीं, एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी शादी को लेकर बात करते हुए कहा था, 'मुझपर मेरा एक इमोशन हमेशा हावी रहा और वो था, डर. जब मैं बैचलर था बहुत सुखी था. मगर फिर मेरी लाइफ में ऐसा समय आया जब मुझे चुनना पड़ा. आखिरी वक्त में मैं अपना फैसला बदलने की सोच रहा था. मेरी शादी बॉम्बे में और मैं उस वक्त लंदन में था. मैंने इंडिया आने वाली लास्ट फ्लाइट ली और उसी रात मेरी शादी थी. उस वक्त पूनम को लगा कि शायद मैं बैकआउट कर लूंगा.  वो मेरे लिए हमेशा अच्छी रहीं. मैं ये कह सकता हूं कि अगर इस शादी में कुछ खामियां रहीं तो वो मेरी वजह से होंगी, पूनम की वजह से नहीं'. 






आपको बता दें कि पूनम से शादी के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रही थीं. वहीं, जब एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न से सवाल पूछा गया था कि 'उन्होंने शादी के बाद रीना से क्यों दूरी नहीं बनाईं?' तब इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने जवाब दिया, 'ऐसा क्यों लगता है कि मैंने रीना को स्पेस नहीं दिया? मिस रीना रॉय अगर सिर्फ शत्रुघ्न सिन्हा की केयर करती रहें तो क्यों कोई ऐतराज करेगा? उनका परिवार हमेशा मेरे कॉन्टैक्ट में रहा. मैं अगर शादीशुदा हूं तो मुझे क्या उन्हें इग्नोर कर देना चाहिए?'


यह भी पढ़ेंः


Ankita Lokhande Fitness Mantra: ऐसे रखती हैं अंकिता अपनी फिटनेस का ख्याल, ये है उनका दिन भर का डाइट प्लान


Shraddha Kapoor Fitness: बड़ा सिंपल है श्रद्धा का फिटनेस मंत्र, जानें एक्ट्रेस का स्पेशल Diet Plan