बॉलीवुड के वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा(Shatrughan Sinha) ने दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना से साथ अपने मतभेदों पर पहली बार खुलकर बात की है. एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने ये खुलासा किया है कि उनके और राजेश खन्ना के बीच कभी राजनीति के चलते मनमुटाव हो गया था.



शत्रुघ्न ने कहा,'1992 में मैं नई दिल्ली से लोक सभा चुनावों में उनके खिलाफ खड़ा हो गया था तो ये बात उन्हें बेहद बुरी लगी थी. ईमानदारी से कहूं तो मैं भी ऐसा नहीं चाहता था लेकिन मैं लाल कृष्ण आडवाणी जी को मना नहीं कर पाया. मैंने ये बात राजेश खन्ना को भी समझाने की कोशिश की लेकिन उन्हें ये पसंद नहीं आया, हमारी लंबे समय तक बातचीत नहीं हुई हालांकि काफी सालों बाद हमने बात करना शुरू कर दिया था.'



शत्रुघ्न ने आगे कहा, 'जब राजेश खन्ना अस्पताल में भर्ती थे तो मैं उन्हें गले लगाकर माफी मांगना चाहता था लेकिन मेरे ऐसा करने से पहले ही वह चल बसे.' राजेश खन्ना का 2012 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. अपने बेहतरीन फ़िल्मी करियर के बाद राजेश खन्ना 1992 में राजनीति में उतरे थे और उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था जिसमें वह शत्रुघ्न को हराकर वो सीट जीतने में भी कामयाब हुए थे.