Shehnaaz Gill Birthday: परिवार को नहीं था शहनाज गिल का एक्टिंग करना मंजूर, करियर के लिए छोड़ दिया था घर, इस शो ने बदली पूरी जिंदगी
Shehnaaz Gill Career: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के परिवार को मंजूर नहीं था कि उनकी बेटी मॉडलिंग और एक्टिंग करे. शहनाज ने फिल्मी करियर बनाने के लिए घर छोड़ दिया था.
![Shehnaaz Gill Birthday: परिवार को नहीं था शहनाज गिल का एक्टिंग करना मंजूर, करियर के लिए छोड़ दिया था घर, इस शो ने बदली पूरी जिंदगी Shehnaaz Gill Birthday actress left house for making filmy career Bigg Boss changed her life Shehnaaz Gill Birthday: परिवार को नहीं था शहनाज गिल का एक्टिंग करना मंजूर, करियर के लिए छोड़ दिया था घर, इस शो ने बदली पूरी जिंदगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/fa6393cdf160bf1a162e2323299e589b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shehnaaz Gill Left House for Career: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) 27 जनवरी 2022 को अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. शहनाज गिल का एक्टिंग करियर पंजाबी इंडस्ट्री से शुरू हुआ था. शहनाज (Shehnaaz Gill) ने कई म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस को पंजाब की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी कहा जाता था. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को बचपन से मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था लेकिन उनके परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वो ये काम करें. शहनाज (Shehnaaz Gill) ने परिवार के खिलाफ जाकर अपना करियर चुना, उन्होंने एक्टिंग के लिए घर तक छोड़ दिया था.
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Life) का जन्म चंड़ीगढ़ के एक परिवार में हुआ था. पंजाब में पली-बड़ी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की एजुकेशन भी वहीं हुई. शहनाज बचपन से ही एक्टिंग और मॉडिलंग में करना चाहती थीं. शहनाज (Shehnaaz Gill) ने काफी कम उम्र से मॉडलिंग और एक्टिंग शुरू भी कर दी थी लेकिन उनके परिवार को यह मंजूर नहीं था. परिवार चाहता था कि शहनाज शादी करके घर बसा लें.
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Bigg Boss) ने रियलिटी शो में खुद बताया था कि उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर एक्टिंग को चुना था. शहनाज (Shehnaaz Gill Life) ने बिग बॉस में बताया था, घरवाले उनकी शादी करवाना चाहते थे लेकिन उन्हें एक्टिंग में करियर बनाना था और वह इस बात पर अड़ी रहीं, जब भी वह शूटिंग से लौटती थीं तो घर में खूब झगड़े होते थे. इन सबके बाद उन्होंने घर छोड़ दिया और परिवार के किसी व्यक्ति से संबंध नहीं रखा. शहनाज (Shehnaaz Gill) ने बताया था, जब वह पॉपुलर होने लगीं तो उनके घर वालों को गर्व होने लगा, जिसके बाद वह उन्हें घर वापस ले गए.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Rubina Dilaik Bikini Look: ब्लैक ट्रांसपेरेंट बिकिनी पहने रुबीना ने दिए कातिलाना पोज, तस्वीरों ने बढ़ाया टेंपरेचर
बता दें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Bigg Boss 13) को बिग बॉस 13 में काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो ने एक्ट्रेस की पूरी जिंदगी बदल दी. शहनाज गिल की दोस्ती बिग बॉस रियलिटी शो में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) से हुई थी. सिद्धार्थ संग दोस्ती को लेकर एक्ट्रेस खूब चर्चा में आई थीं. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को बिग बॉस के बाद दिलजीत दोसांझ (Diljeet Dosanjh) के साथ हौसला रख फिल्म में देखा गया था. इन दिनों एक्ट्रेस अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब चर्चा में हैं.
ये भी पढ़ें: Urfi Javed की पीठ पर ये निशान देख फैंस का चकराया सिर, जानिए क्या है माजरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)