पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो अपने फैन्स को निराश करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. सोशल मीडिया पर पंजाब की कैटरीना, शहनाज गिल की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही धमाल मचा देती हैं. कुछ दिनों पहले उनका बेबी डॉल वाला लुक काफी पसंद किया गया था. वहीं शहनाज का एक ग्लैमरस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. जिसमें वो Selena Gomez के गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज ब्लैक टॉप और जींस में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उनके बॉस बेब इयरिंग्स उनके वीडियो को और भी आकर्षक बना रहे हैं. आपको बता दें कि शहनाज अमेरिकी गायिका सलीना गोमेज के डांस मूव्स के साथ ही कमाल के एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. फैंस शहनाज के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शाहनाज गिल ने अपनी इस डांस वीडियो को 4 घंटे पहले शेयर किया था और इन चार घंटो में 2.5 लाख लाइक्स मिल चुके है.
पूरे देशभर में शाहनाज गिल पंजाब की कैटरीना के रूप में जानी जाती हैं. शहनाज़ के वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें कि वो दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म में नज़र आने वाली हैं. वो फिल्म की शूटिंग के लिए कनाड़ा गई थीं. इस फिल्म का नाम है हौसला रख फैंस शहनाज की फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.