Honsla Rakh Trailer: Shehnaaz Gill की नई फिल्म हौंसला रख का ट्रेलर आया सामने, दमदार एक्टिंग ने जीत लिया दिल
हौंसला रख (Honsla Rakh) के ट्रेलर को फिल्म के लीड हीरो दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है
![Honsla Rakh Trailer: Shehnaaz Gill की नई फिल्म हौंसला रख का ट्रेलर आया सामने, दमदार एक्टिंग ने जीत लिया दिल Shehnaaz gill diljit dosanjh sonam bajwa starrer honsla Rakh Trailer release today, Know when the film will be released Honsla Rakh Trailer: Shehnaaz Gill की नई फिल्म हौंसला रख का ट्रेलर आया सामने, दमदार एक्टिंग ने जीत लिया दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/4923a0c9209c3f95e480c966176e8141_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honsla Rakh Release Date: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में नजर आईं शहनाज गिल Shehnaaz Gill) अब फिल्मों में कदम रख चुकी हैं जल्द ही उनकी दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ फिल्म हौंसला रख (Honsla Rakh) रिलीज होने जा रही है जिसमें वो फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं. और अब फिल्म रिलीज से पहले सामने आ गया है हौंसला रख का ट्रेलर (Honsla Rakh Trailer) जिसमें उनकी एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया है. हौंसला रख के ट्रेलर को फिल्म के लीड हीरो दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है लेकिन शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अभी भी सोशल मीडिया से दूर हैं अगर आज सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया में होते तो शायद शहनाज खुद इस खुशी को फैंस के साथ शेयर करतीं.
जानें कैसा है हौंसला रख का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो हौंसला रख कॉमेडी जोनर की पंजाबी फिल्म है जिसकी कहानी थोड़ी बहुत अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और फरदीन खान की हे बेबी से मिलती है. हालांकि दोनों फिल्मों में ज्यादा समानता नहीं है लेकिन दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग उन तीनों की यादें ताजा कर देती है. फिल्म में शहनाज गिल बिन ब्याहे मां बन जाती हैं वो भी दिलजीत दोसांझ के बच्चे की लेकिन वो बाद में उनसे अलग हो जाती हैं और बच्चे को संभालते हैं दिलजीत दोसांझ. इंटरवल के बाद एंट्री होती है सोनम बाजवा की. और कुछ समय बाद फिर से शहनाज गिल आती हैं तो परेशानियों का दौर शुरु हो जाता है. हंसी मजाक के साथ ही फिल्म का ट्रेलर शुरु होता है और हंसी मजाक पर ही खत्म हो जाता है.
अक्टूबर में रिलीज होगी फिल्म
हौंसला रख का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब इंतजार है फिल्म की रिलीज का जो 15 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. दशहरे के मौके पर पर फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान है. शहनाज गिल पहले भी फिल्मों में नजर आ चुकी है लेकिन इतना महत्वपूर्ण और लीड रोल प्ले करने का मौका उन्हें पहली बार मिल रहा है. ये शहनाज की जिंदगी के लिए बड़ा मौका है लेकिन वो इस वक्त जिस दर्द से गुजर रही हैं उसके आगे हर खुशी उन्हें धोखा ही लग रही है. लेकिन शहनाज को हौंसला रखना होगा....और फिर से खड़ा होना होगा.
ये भी पढ़ेंः Honsla Rakh Movie: वक्त के साथ भर जाएगा Sidharth Shukla की जुदाई का जख्म, बस Shehnaaz Gill तू ‘हौसला रख’
ये भी पढ़ेंः Bhumi Pednekar Weight Loss Secrets: ऐसे किया था एक्ट्रेस ने अपना 32 kg वजन कम, जानना चाहेंगे?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)