एक्ट्रेस शहनाज गिल अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बाद से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. शहनाज का बदला हुआ अंदाज उनके फैंस का दिल जीत रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज बुरी तरह टूट गई थीं मगर अब वह खुद को संभालने की कोशिश में लगी हुई हैं और काम पर वापसी कर रही हैं. शहनाज लंबे समय के बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. उनके फोन के वॉलपेपर में फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला की झलक दिख गई.
सोशल मीडिया पर शहनाज के वॉलपेपर की तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें एक फैन ने उनके फोन के वॉलपेप को जूम किया है. ये फोटो सिद्धार्थ शुक्ला के उनके हाथ पकड़े हुए की है. ये फोटो सिद्धार्थ और शहनाज के पहले गाने भुला दूंगा की तस्वीर है. ये उनका बिग बॉस 13 के बाद पहला प्रोजेक्ट था.
पोस्ट हुआ वायरल
फैंस ने फोन का वॉलपेपर देखा और सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- दोनों हाथ पकड़े हुए हैं. सिद्धार्थ का हाथ ऊपर है. जिस तरह से शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला की यादों को संभालकर रखा है वो बहुत खास है.
ट्रोल्स को दिया जवाब
शहनाज गिल ने हाल ही में उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया था. शहनाज ने उन लोगों को जवाब दिया था जो उन्हें सिद्धार्थ के निधन के हंसने पर रोक रहे थे. उन्होंने कहा था कि सिद्धार्थ हमेशा से चाहते थे कि वह मुस्कुराती रहें. साथ ही उन्होंने शिल्पा शेट्टी के शो में कहा था कि वह किसी को जवाब नहीं देना चाहती कि सिद्धार्थ उनके लिए क्या मायने रखते थे.
हाल ही में शहनाज गिल शिल्पा शेट्टी के शो में आईं थीं जहां उन्होंने फिटनेस और मेंटल हेल्थ के बारे में बातचीत की थी. शहनाज का ये अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आया था.
ये भी पढ़ें: बी प्राक दूसरी बार बनने वाले हैं पिता, सोशल मीडिया पर फैंस को दी खुशखबरी
अली गोनी और जैस्मिन भसीन का हुआ ब्रेकअप ! एक्टर की इस पोस्ट ने तोड़ा फैंस का दिल