Kabhi Eid Kabhi Diwali से लीक हुआ शहनाज़ गिल का लुक, भाईजान की फिल्म में इस अवतार में दिखेंगी
Shehnaaz gill Look: हर तरफ सिर्फ और सिर्फ शहनाज गिल का डंका बजता हुआ नजर आ रहा है.

Shehnaaz Gill started shooting for Kabhi Eid Kabhi Diwali : बिग बॉस 13 में नज़र आने के बाद से ही रातों रात स्टार बनी शहनाज गिल अब जल्द ही बॉलीवुड में धमाका मचाती नजर आएंगे. शहनाज जल्द ही सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फैंस शहनाज के बॉलीवुड डेब्यू से काफी खुश थे, तो वहीं अब उनके फैंस के लिए हम डबल तड़का लेकर आ चुके हैं. शहनाज गिल का लुक कभी ईद कभी दिवाली से रिवील हो चुका है. वैनिटी वैन से निकलते हुए एक फोटोग्राफर ने शहनाज के खूबसूरत लुक को अपने कैमरे में कैद कर लिया है, जिसके बाद से हर तरफ सिर्फ और सिर्फ शहनाज गिल का डंका बजता हुआ नजर आ रहा है.
फैंस हमेशा से शहनाज को कुछ बड़ा करता हुआ देखना चाहते थे. ऐसे में जब उनका यह सपना सच हो रहा है तो ऐसे में शहनाज को उनके फैंस उनके नए अवतार में देखने के लिए बेकरार हुए जा रहे थे. आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करते हुए हम आपको शहनाज गिल का वह लुक दिखाने जा रहे हैं जिसका आप सबको बेसब्री से इंतजार था, देखें वीडियो...
View this post on Instagram
बालों में गजरा लगाए हुए शहनाज गिल अपनी वैनिटी वैन से उतरती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. साथ ही पेस्टल कलर की साड़ी पहने शहनाज गिल दूर से भी काफी हसीन नजर आ रही हैं. इस फिल्म में शहनाज सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के अपोजिट नजर आने वाली हैं. जब से शहनाज के फैंस को यह पता चला है कि सना अपना डेब्यू भाईजान के साथ कर रही हैं तब से शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी में सलमान खान के फैंस का नाम भी जुड़ गया है. और लगता है फिल्म रिलीज होने तक शहनाज का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो जाएगा.
Kangana Ranaut ने उड़ाया अनन्या पांडे का मज़ाक, वीडियो देख लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल
Sonal Chauhan: सोनल चौहान की डेब्यू के पीछे मजेदार है कहानी, अब बन बैठी हैं सोशल मीडिया की रानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

