Shehnaaz Gill ने दिलजीत दोसांझ के साथ फ्लांट किया बेबी बंप, Viral हो रही तस्वीरों को देख फैंस पूछ रहे ये कब हुआ?
सोशल मीडिया पर इन दिनों दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल की तस्वीरें छाई हुई हैं. बता दें कि इन तस्वीरों में शहनाज अपना बेबी बंप फ्लांट कर रही हैं. वहीं दिलजीत प्यार से अपने हाथ शहनाज के बेबी बंप पर रखे हुए है. वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर फैंस हैरान हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर ये कब हुआ?
![Shehnaaz Gill ने दिलजीत दोसांझ के साथ फ्लांट किया बेबी बंप, Viral हो रही तस्वीरों को देख फैंस पूछ रहे ये कब हुआ? Shehnaaz Gill flaunts Baby Bump with Diljit Dosanjh, Fans are asking when happened this Shehnaaz Gill ने दिलजीत दोसांझ के साथ फ्लांट किया बेबी बंप, Viral हो रही तस्वीरों को देख फैंस पूछ रहे ये कब हुआ?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/13175813/diljit.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल जल्द ही पंजाबी फिल्म में नजर आएंगे. बता दें कि इन्होंने अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म, ‘हौंसला रख’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसकी शूटिंग फिलहाल कनाडा में चल रही है, तस्वीरों में, शहनाज़ फ्लोरल ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लांट करते हुए नजर आ रही हैं.जबकि दिलजीत ने ग्रे सूट के साथ पीला स्वेटर और ब्राइट पगड़ी पहनी हुई है.
शहनाज और दिलजीत ने शेयर की फिल्म की तस्वीर
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में, दिलजीत ने शहनाज़ को गले लगाते हुए उनके बेबी बंप पर अपना हाथ रखा हुआ है. वहीं तस्वीर के बैकग्राउंट में भी बेबी शावर के जैसी डेकोरेशन की गई है. इस तस्वीर में दिलजीत और शहनाज दोनों एक दूध की बोतल और शहद के जार के कटआउट के साथ पोज दे रहे हैं. शहनाज गिल ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, एक्साइटेड???? @diljitdosanjh @thindmotionfimls #Shoot Mode On# HonslaRakh.
वही दिलजीत ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, # HonslaRakh इस दशहरा 15 अक्टूबर 2021 को.
View this post on Instagram
फैंस तस्वीर पर कर रहे लाइक्स और कमेंट्स्
फैंस दिलजीत और शहनाज की इस तस्वीर पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने हार्ट और फायर की इमोजी पोस्ट की है. किसी ने लिखा है, ‘ सुपर एक्साइटेड.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ मैं इस तस्वीर को देखकर बहुत खुश हूं, जस्ट वाओ, अमेजिंग.’
फिल्म 'हौसला रख' में सोनम बाजवा भी कर रही हैं काम
बता दें कि पंजाबी फिल्म 'हौसला रख' में सोनम बाजवा भी हैं. पिछले कुछ दिनों से, दिलजीत सेट्स से फिल्म की वीडियो और तस्वीरें शेयर कर फैंस को लगातार अपडेट कर रहे हैं कि पंजाबी फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से चल रही है. गौरतलब है कि इस फिल्म में दिलजीत एक्टिंग ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह दलजीत थिंद के साथ इसका सह-निर्माण भी कर रहे हैं, इस फिल्म को अमरजीत सिंह सरोन ने निर्देशित किया है.
ये भी पढे़ं
पिंक से लेकर थप्पड़ तक, सधे हुए अभिनय से छा जाती हैं Taapsee Pannu, देखें उनके कुछ बेहतरीन सीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)