पैपराजी ने शहनाज गिल से पूछा- ठीक हो आप? रिएक्शन ने फैंस को कर दिया इमोशनल
शहनाज गिल के बबली अंदाज और क्यूटनेस पर तो हर कोई फिदा है लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद शहनाज के चेहरे पर पहले जैसी खुशी नजर नहीं आती है.
![पैपराजी ने शहनाज गिल से पूछा- ठीक हो आप? रिएक्शन ने फैंस को कर दिया इमोशनल Shehnaaz Gill Gave this Reaction When Paparazzi Ask To Her Are Better Read All Details Here पैपराजी ने शहनाज गिल से पूछा- ठीक हो आप? रिएक्शन ने फैंस को कर दिया इमोशनल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/b20174f0d1309b4e91f02abc89c62db4_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस के घर में अपने बबली अंदाज, मासूमियत और क्यूटनेस से लोगों के दिलों को जीतने वाली शहनाज गिल का करियर इन दिनों बुलंदियों पर है. देखा जाए तो बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस से ज्यादा शहनाज गिल पॉपुलर हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं. शहनाज की पॉपुलैरिटी बिग बॉस के बाद एक अलग ही लेवल पर पहुंच चुकी है. यही वजह है कि फैंस भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. अब हाल ही में सोशल मीडिया पर शहनाज की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग उनकी मासूमियत पर फिदा होते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रही वीडियो में शहनाज गिल को एयरपोर्ट पर देख सकते हैं. एयरपोर्ट लुक में शहनाज बहुत ही ज्यादा प्यारी और स्टनिंग लग रही हैं. ब्लू डेनिम जींस और व्हाइट फुल स्लीव्स शर्ट को एक्ट्रेस ने बड़े ही ग्रेस के संग कैरी किया है. वहीं लाइट वेवी हेयर ने शहनाज के लुक में चार चांद लगा दिया है. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि पैपराजी उनसे पूछते हैं कि 'कैसे हो आप', जिसके जवाब में शहनाज कहती हैं 'ठीक'. पैपराजी इसके बाद फिर से कहते हैं- 'मतलब ठीक हो रहे हो न धीरे-धीरे आप'.
View this post on Instagram
इसके जवाब में शहनाज कहती हैं- 'मैं बिल्कुल ठीक हूं'. विरल भैयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है. जैसे ही शहनाज गिल की ये वीडियो सामने आई, लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- हमारी बेबी बिल्कुल ठीक है. एक ने तो लिखा- सना की स्माइल देख रोना आ जाता है, बेचारी बच्ची.
ये भी पढ़ें:- तारक मेहता का उल्टा चश्मा: जानकर बापूजी का राज जेठालाल रह गए हक्के बक्के, क्या शर्म से छोड़ेंगे गोकुलधाम!
ये भी पढ़ें:- क्या करीना-सारा की बॉन्डिंग देख अमृता सिंह को होती है जलन, इस सवाल का एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)