Shehnaaz Gill Ramp Walk BTS Video: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपने रैंप वॉक डेब्यू को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में शहनाज (Shehnaaz) को अहमदाबाद के डिजाइनर समंत चौहान के लिए रैंप वॉक करते हुए देखा गया. इन दिनों इस रैंप वॉक की कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. अब शहनाज गिल (Shenaaz Gill) ने इस रैंप वॉक के दौरान की बिहाइंड द सीन्स का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो ब्राइडल लुक में दिखाई दे रही हैं. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Video) वीडियो में बताती हुई दिखाई दे रही हैं कि वो रैंप वॉक करने से पहले कितनी नर्वस थीं. इस बारे में बात करते हुए शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने कहा कि मुझे लग रहा था, जैसे मेरा एग्जाम हो, क्योंकि ये मेरा फर्स्ट टाइम था.


शहनाज (Shehnaaz) ने कहा कि पहले कभी मैंने ऐसा एक्सपीरियंस नहीं किया था, रैंप वॉक. शहनाज (Shehnaaz) ने बताया कि मैं दुआ करती रही थी कि अच्छा करूं. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के लुक की बात की जाए तो माथे पर बिंदी, मांग टीका, झुमका, नथ, बालों में गजरा और लाल लहंगा पहने हुए नजर आईं. इस दौरान एकदम दुल्हन की तरह सजी नजर आई थीं शहनाज गिल. शहनाज ने अपने रैंप वॉक डेब्यू की वीडियो को शेयर किया था, एक्ट्रेस ने उसमें कहा था कि अब उन्होंने एग्जाम पास कर लिया है, और उनका रैंप वॉक डेब्यू बेहद शानदार रहा.



ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बीच भड़कीं Swara Bhasker, कहा - 'चुनाव की बंपर सेल लगा दो'


इन दिनों शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपनी ग्लैमरस फोटोशूट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने बीते दिनों व्हाइट वेस्टर्न रफल ड्रेस में स्टनिंग फोटोज शेयर की थी. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के इस लुक की फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने जमकर तारीफ की थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) कभी ईद कभी दिवाली में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस का ये डेब्यू फिल्म है. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सिल्वर स्क्रीन पर सलमान खान (Salman Khan) के संग नजर आने वाली हैं. शहनाज (Shehnaaz) ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी. 


ये भी पढ़ें:- Women Centric Film: कम बजट में बनती हैं वुमेन सेंट्रिक फिल्में, कृति सेनन ने कहा - हिचकिचाते हैं लोग