बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपना एक नया शो लेकर आ रही हैं. जिसमें वह बॉलीवुड सेलेब्स से उनकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर बात करती हुई नजर आएंगी. शिल्पा के इस नए शो का नाम शेप ऑफ यू (Shape Of You) है. जिसका प्रोमो शिल्पा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनके शो में जॉन अब्राहम (John Abraham), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), बादशाह (Badshaah), शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), जैकलीन फर्नांडिस समेत कई सेलेब्स आने वाले हैं. जिनसे फिटनेक से बारे में शिल्पा बात करेंगी. शिल्पा खुद फिटनेस फ्रीक हैं तो वह इस बारे में बाकी सेलेब्स से काफी अच्छे से बात कर पाएंगी. इस शो में बिग बॉस फेम शहनाज गिल आएंगी जो सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करती हुई नजर आएंगी.
शेप ऑफ यू के प्रोमो में शिल्पा शेट्टी शहनाज गिल से बात करती नजर आ रही हैं. शहनाज शिल्पा से कहती हैं कि अगर हम ठुमके ना मारे तो ये फिगर किस काम का है. इतना ही नहीं शहनाज और शिल्पा वीडियो में ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं. शहनाज योगा मैट पर और गले में बैग डालकर डांस करती नजर आ रही हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात की
शहनाज गिल जहां भी जाती हैं वह सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में हमेशा बात करती हैं. वह शो में शिल्पा से कहती हैं कि सिद्धार्थ हमेशा मुझे हंसते हुए देखना चाहता था.
आपको बता दें बीते साल सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. सिद्धार्थ के निधन के बाद से वह सदमे में चली गई थीं. सिद्धार्थ के निधन के गम से शहनाज अब उभर रही हैं. वह अब पब्लिक स्पेस में नजर आने लगी हैं. वह कुछ समय पहले बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में गई थीं. जहां सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए वह इमोशनल हो गईं थीं. तब सलमान खान उन्हें संभालते हुए नजर आए थे.
शिल्पा शेट्टी का ये शो 11 मार्च से शुरू होने जा रहा है. जिसमें वह ढेर सारी बात करती जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: कंगना के शो में पूनम पांडे ने पति के साथ रिश्ते पर बयां किया दर्द, कहा- वो मुझे कमरे में कर देता था बंद
25 साल की हुईं जाह्नवी कपूर, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतने करोड़, कुल इतनी है संपत्ति