Shehnaaz Gill ने अपनी सुरीली आवाज में गाया गाना, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल
शहनाज गिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शहनाज सुरीली आवाज में एक पंजाबी गाना गा रही हैं.
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल हमेशा ट्रेंड करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली शहनाज गिल ने अपने एक और नए टैलेंट से रूबरू कराया. बिग बॉस के घर में शहनाज ने अपनी क्यूटनेस से सभी दर्शकों का दिल जीता था. वही शो से बाहर आने के बाद वो अपनी खूबसूरत अदाएं से सभी को अपना दिवाना बना रही हैं.
बिग बॉस के शो से बाहर आते ही शहनाज को नए शो मुझसे शादी करोगे में देखा गया था. जो लॉकडाउन की वजह से बंद हो गया था. शहनाज गिल के पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है. वही एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
शहनाज द्वारा शेयक किया गया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें शहनाज अपनी ही आवाज में एक पंजाबी गाना गा रही हैं. वो इतनी सुरीली आवाज में गाना गा रही हैं कि जो उन्हें सुन रहा है या तो उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा है या फिर इस पर विश्वास ही नहीं कर पा रहा है. आपको बता दें, शहनाज गिल ने ये वीडियो उन फैंस के लिए डाला जो उनसे काफी प्यार करते है. इस वीडियो पर काफी कमेंट और लाइक भी आ चुके है.
नया गाना कुर्ता पजामा हुआ रिलीज
हाल ही में शहनाज गिल का नया गाना रिलीज हुआ था. गाने के बोल है कुर्ता पजामा जिसे टोनी कक्कड़ ने गाया था. टोनी कक्कड़ के साथ शहनाज की नई केमिस्ट्री देखने को मिली थी. फैन्स को ये गाना कितना पसंद आ रहा है, इसकी झलक गाने को मिल रही व्यूअरशिप को देख लगाई जा सकती है.