Shehnaz Gill ने पूछा कौन कहता है मुझे इंग्लिश नहीं आती? Justin Bieber का गाना खुद गाकर सुनाया
पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल हाल ही में जस्टिन बीबर का पीचिस गाना बड़े ही सादगी से गाती दिखीं. अपना ये वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.
![Shehnaz Gill ने पूछा कौन कहता है मुझे इंग्लिश नहीं आती? Justin Bieber का गाना खुद गाकर सुनाया Shehnaaz gill sings Justin Bieber peaches song Shehnaz Gill ने पूछा कौन कहता है मुझे इंग्लिश नहीं आती? Justin Bieber का गाना खुद गाकर सुनाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/27/86191b0e93cb5df25c82494998ed208d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की प्रतियोगी शहनाज़ कौर गिल ने हाल ही में जस्टिन बीबर के फेमस गाने 'पीचिस' में अपनी गायकी का एक शानदार वीडियो पोस्ट किया है. ये वीडियो पंजाब की कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ये वीडियो देखते ही देखते ही वायरल होता जा रहा है. वीडियो में शाहनाज गिल ये भी कहती दिखाई दीं कि कौन ये बोलता है कि मुझे अंग्रेजी बोलनी नहीं आती. वीडियो में शहनाज अपनी इंग्लिश पर बात कर रही हैं और जस्टिन बीबर का गाना गाती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
शाहजान गिल गाना गाने से पहले अपने इस गाने को ऐसे लोगों को संबोधित करती हैं. जो ये मानते हैं कि वो अपने पंजाबी लहजे के कारण अंग्रेजी नहीं जानती हैं. वो कहती हैं कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन कहता है मुझे इंग्लिश नहीं आती, चाहें पंजाबी टच हो, इंग्लिश- इंग्लिश ही होती है, चाहें किसी भी लैंग्वेज में बोलो... तो सुनो..’ बीच में वो गाना गाते-गाते थोड़ी से लिरिक्स भूल जाती हैं. शहनाज के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं.
शहनाज गिल जल्द ही एक पंजाबी फिल्म में दिखाई देंगी. हाल ही में उनको कई पंजाबी वीडियो गानों में जेखा गया था जैसे कि 'भुला दूंगा', 'सॉरी', 'कुर्ता पजामा', 'वादा है', 'शोना शोना' और 'उड़ना' एक्ट्रेस को अगली बार सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक और नए गाने में देखा जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)