Sidharth Shukla की मौत से टूटी Shehnaaz Gill की पुरानी वीडियो वायरल, भावुक मन से गाती दिखीं – ‘रोई ना जे याद मेरी आई वे’
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत पर यूं तो हर आंख नम हुई थी लेकिन शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आंसुओं में बह गई थीं. उनकी सिसकियां आज तक कोई नहीं भूल सका है
Shehnaaz Gill Sung a Emotional Song: 20 दिन बीत चुके हैं वो चेहरा कहीं नहीं दिखता....वो आवाज़ अब कानों तक नहीं पहुंचती. ना जाने कितनी बार पलके ढूंढती है उसे लेकिन अक्स भी नहीं दिखता उसका. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के लिए सिद्धार्थ महज एक दोस्त भर नहीं थे बल्कि उनकी पूरी दुनिया ही थे. वो दुनिया जो बेहद हसीन थी. लेकिन एक ही पल में वो हसीन सपना चकनाचूर हो गया. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत पर यूं तो हर आंख नम हुई थी लेकिन शहनाज आंसुओं में बह गई थीं. उनकी सिसकियां आज तक कोई नहीं भूल सका है...और ना ही आंखों के आगे से जाता है रुआसी चेहरा जिस पर कभी हंसी बिखरा करती थी. जब से सिद्धार्थ गए हैं तब से अब तक शहनाज कहां हैं, कैसी हैं, किस हाल में कोई नहीं जानता....वो एक तरह से दुनिया से कट सी गई हैं. लेकिन इसी बीच सामने आया है शहनाज का एक ऐसा वीडियो जिसे देख आप भी अपने आंसुओं को बहने से रोक नहीं पाएंगे.
शहनाज गिल के फैन पेज पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर की गई है जिसमें शहनाज एक पंजाबी गाना गा रही हैं. ये काफी इमोशनल गाना है और इसे गाते हुए वो खुद भी भावुक नजर आती हैं. अब इसे किस्मत कहें या कुछ और...कभी इस गाने को गुनगुनाने वालीं शहनाज को क्या पता था कि एक दिन इस गाने की लाइनें उनकी जिंदगी की हकीकत बन जाएंगीं. यही कारण है कि ये वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गया है.
View this post on Instagram
आज सिद्धार्थ शुक्ला जा चुके हैं...लेकिन यादों से नहीं....भले ही सिद्धार्थ की आवाज न सुनाई देती हो लेकिन उनके अनगिनत किस्से आज भी कानों में गूंजते हैं. वो फैंस जो सिद्धार्थ से कभी मिले नहीं वो भी उनके जाने का ग़म बर्दाश्त नहीं कर सके ऐसे में शहनाज के दुख का अंदाजा लगाया जा सकता है. कहते हैं किसी के आने या जाने से जिंदगी नहीं रुकती, बस जीने का सलीका बदल जाता है. सिद्धार्थ के जाने से भी शहनाज की जिदगी तो नहीं रुकेगी लेकिन सिद्धार्थ के बिना शहनाज की जिंदगी ही क्या?