शाहनाज गिल इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी बिजी हैं. हाल ही में उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पंजाब में स्पॉट किया गया था. आपको बता दें, दोनों पंजाब अपने आने वाले पंजाबी गाने के शूट के लिए गए थे. वहीं हाल ही में शाहनाज गिल का गाना ‘ये बेबी’ को दो साल में 19 करोड़ व्यूज मिल चूके हैं. ‘ये बेबी’ गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. हर किसी पार्टी और शादीयों में अक्सर ये गाना सुनने को मिलता था.



आपको बता दें, इस गाने से ही शाहनाज गिल को पसंद किया गया था और दर्शकों को ने इस गाने को खूब पसंद किया था. वहीं इस गाने को अभी तक 19 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. शहनाज गिल एक डांसर के साथ सिंगर भी हैं. बिग बॉस के घर भी शाहनाज गिल ने अपनी अवाज से लाखों दिलों पर राज किया था. शहनाज गिल का ये गाना काफी पुराना है लेकिन अभी इस गाने ने हर जगह धूम मचा रखी है.



वर्क फ्रंर्ट की बात करें तो सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी बहुत जल्द एक बार फिर देखने को मिलने वाली है. दोनों एक नए म्यूज‍िक वीड‍ियो में साथ नजर आएंगे. इससे पहले भी उनका वीड‍ियो 'भुला दूंगा' काफी फेमस हुआ था. शहनाज गिल और सिद्धार्थ को साथ में देखना फैंस काफी पसंद करते हैं और अब फैन्स का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.