Shehnaz Gill Show her Love for Sidharth Shukla on BB OTT: इस बात पर यकीन कर पाना कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब हमारे बीच नहीं रहे, मुश्किल है. न सिर्फ उनके परिवार वाले और दोस्त बल्कि फैंस भी इस दुखद ख़बर को सुनकर हैरान और दुखी हैं. उनकी करीब दोस्त शहनाज़ कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill) का भी बुरा हाल है. फैंस अब सिडनाज़ (Sidnaaz)  की जोड़ी को कभी साथ नहीं देख पाएंगे. भले ही दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते के बारे में कुछ न कहा हो, लेकिन कई बार शहनाज़ बातों ही बातों में अपने दिल का हाल बयां कर चुकी थीं. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और शहनाज़ के कई थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहे हैं. 






हाल ही में सिडनाज़ की जोड़ी 'बिग बॉस ओटीटी' के मंच पर पहुंची थी जहां, शहनाज़ ने करण जौहर के सामने सिद्धार्थ को लेकर कहा था, 'तू मेरा है और मेरा ही रहेगा. मैं फाड़ के रख दूंगी तुझे किसी और ने देखा तो. मुझे ट्रॉफी नहीं जीतनी थी मुझे इसको (सिद्धार्थ शुक्ला) जीतना है और मैं इसे जीत चुकी हूं. ये अब मेरी फैमिली है.' 


शहनाज़ की बात सुनकर करण जौहर पूछते हैं कि, ;सिद्धार्थ आपकी फैमिली है बॉयफ्रेंड नहीं? तो, पंजाब की कैटरीना कहती हैं, बॉयफ्रेंड के रिश्ते से ज्यादा जरूरी है इमोशनल रिश्ता. बॉयफ्रेंड तो छोड़कर चले जाते हैं, लेकिन जो मेरा रिश्ता है वो कभी नहीं टूटेगा'. अब शहनाज़ की ऐसी बातों से हर कोई अंदाज़ा लगा सकता है कि दोनों का रिश्ता कितना मज़बूत था. खैर, किस्मत को तो कुछ और ही मंज़ूर था. तभी तो आज सिड और शहनाज़ की जोड़ी और रिश्ता दोनों ही अधूरे रह गए. अब लोग इस खूबसूरत और प्यारी जोड़ी को फिर कभी साथ नहीं देख पाएंगे.


यह भी पढ़ेंः


Sidharth Shukla के अंतिम संस्कार के बाद सेलेब्स पर भड़कीं Gauahar Khan, कहा-'सम्मान देने गए हैं, खबरी न बनें'


Siddharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद कुशाल टंडन ने लिया बड़ा फैसला, जानिए