सुशांत सिंह सुसाइड मामले में सबकी निगाहें एम्स से आने वाली रिपोर्ट पर टिकी थी लेकिन एम्स से आई सुशांत की विसरा रिपोर्ट ने मानों इस मामले में एक नया मोड़ ला दिया है. जहां सुशांत के सुसाइड को हत्या का एंगल दिया जा रहा था. वहीं एम्स से आई सुशांत की विसरा रिपोर्ट ने ऐसी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. एम्स की इस रिपोर्ट पर जहां परिवार ने सवाल उठाए वहीं दूसरी ओर पहले दिन से सुशांत को इसांफ दिलाने की आवाज़ उठाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शेखर सुमन भी एम्स की इस रिपोर्ट से खुश नहीं है. सुशांत सिंह की विसरा रिपोर्ट पर शेखर सुमन ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए ट्वीट किया.
शेखर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'हम सभी ने इतने लंबे समय तक निस्वार्थ, निरंतर, निडर होकर सुशांत के न्याय के लिए लड़ाई लड़ी. अफसोस की बात यह है कि यह मामला सभी जगह चला गया. जिसमें बहुत सारे कमियां थीं. मीडिया के कुछ हिस्से ने इसका इस्तेमाल अपने उद्देश्य के लिए किया और हम सभी को इस तरह की चीज़ों में घसीटा गया.'
अब जहां शेखर ने एम्स की इस रिपोर्ट पर गुस्सा जाहिर किया वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर ये तक कह दिया कि इस केस को हाईजैक कर लिया गया है. शेखर ने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा कि, AIIMS की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मुझे पता था ऐसा ही होना है. ये चेतावनी लंबे समय से महसूस हो रही थी. ये केस हाईजैक हो गया था, डाइवर्ट किया गया था. दुखी हूं, दिल टूट गया है.
AIIMS की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि सुशांत की जिन स्थितियों में मौत हुई वो बताती है कि इसमें किसी भी तरह का हत्या का मामला नहीं है और ये सीधा आत्महत्या से जुड़ा केस है. एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के सामने अपनी जांच की रिपोर्ट पेश की जिसमें यह खुलासा किया गया कि यह मामला हत्या से जुड़ा नहीं है. हालाकि एम्स की इस रिपोर्ट के बाद परिवार से लेकर बॉलीवुड में सुशांत केस में आवाज़ उठाने वाले कई स्टार्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉईर्म के ज़रिए अपना गुस्सा ज़ाहिर किया. शेखर सुमन के अलावा कंगना रानौत ने भी इस मामले में एम्स के डॉक्टर्स पर खूब फटकार लगाई.