अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में के शरीर पर किसी संघर्ष या बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. फाइनल रिपोर्ट में अभिनेता की मौत का कारण फांसी के कारण दम घुटने को बताया गया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह स्पष्ट रूप से सुसाइड का मामला है और इसमें कोई साजिश नहीं है. लेकिन पोस्टमार्टम की इस रिपोर्ट पर एक्टर शेखर सुमन ने संदेह जताया है. एक्टर ने ट्वीट कर मामले में जांच की दोबारा करने की मांग की है.
शेखर सुमन ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, "हम सभी को और अधिक सख्त रुख अपनाना होगा और सुसाइड की बात सुनकर और पर्दा डालने वाली कहानियां सुनकर पीछे नहीं हटना है. इस बार हम नहीं सुनेंगे. इस बार हम संतुष्ट नहीं होंगे.'' साथ ही उन्होंने हैशटैग justiceforSushantforum का भी इस्तेमाल किया है.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "यह ऐलान किया जा चुका है कि सुशांत सिंह की मौत बस एक सुसाइड का मामला है. इस झांसे में मत फंसिए. मुझे संदेह था कि ऐसा ही होगा. ये कहानी पहले से तैयार कर ली गयी थी. यही वजह है कि फोरम और भी अधिक महत्वपूर्ण बन गया है. अनुरोध है कि पुन: जांच के लिए अपनी आवाज उठाएं."
इससे पहले शेखर सुमन ने ट्वीट कर लिखा था, ''ये स्पष्ट है कि अगर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड का अनुमान लगाया जा रहा है, जिस तरह से वो दृढ़ इच्छाशक्ति और बुद्धिमान था, तो उसने फिर तो से एक सुसाइड नोट आवश्य छोड़ा होगा. मेरा दिल भी बाकि लोगों की तरह यही कहता है कि जितना आखों से दिखाई दे रहा है उससे बहुत ज्यादा है.''
बता दें कि शेखर सुमन ने सुशांत को न्याय दिलवाने के लिए एक फोरम बनाया है. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की गई है. इससे पहले भी शेखर कई ट्वीट कर अपनी बात रख चुके हैं. हालांकि शेखर सुमन का ये ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं है. लेकिन उनके इस ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था.
ये भी पढ़ें:
सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे तेजस्वी और तेजप्रताप, फिल्म सिटी में नाम जोड़ने की मांग
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर कही ये बात, वायरल हो रहा VIDEO