बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर 'शेरशाह' इस साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई है. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी से लेकर कियारा-सिद्धार्थ की केमेस्ट्री और परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है.
'शेरशाह' को फिल्म क्रिटिक्स ने भी अच्छी रेटिंग दी है. अब इसकी आईएमडीबी रेटिंग भी सामने आ चुकी है, जोकि इसके मेकर्स और स्टार्स के लिए काफी खुश कर देने वाली है. फिल्म को आईएमडीबी पर 8.9 रेटिंग मिली है. ये रेटिंग अब तक की सबसे ज्यादा है. यानी आईएमडीबी पर ये सबसे ज्यादा रेटिंग वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
'शेरशाह' को सबसे ज्याद रेटिंग मिलने के बाद फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है. फिल्म में मेजर विक्रम बत्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसके लिए फैंस का आभार जताया है. सिद्धार्थ ने फिल्म के एक पोस्टर के साथ आईएमडीबी रेटिंग के बारे में भी जानकारी दी है.
खुशी महसूस कर रहे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,"दुनिया में मैं आज सबसे ऊपर महसूस कर रहा हूं. सच में. ऐसा करने के लिए सभी को धन्यवाद. यह आप सभी के लिए है, जो शेरशाह को प्यार और समर्थन दे रहे हैं और इसे मेरे लिए इतना खास और यादगार बना रहे हैं." इसके साथ उन्होंने दिल वाले, हाथ जोड़ने वाले और स्माइली वाले इमोजी को अपनी पोस्ट के कैप्शन में शामिल किया है.
आईएमडीबी रेटिंग का स्क्रीनशॉट
सिद्धार्थ शुक्ला ने आईएमडीबी की रेटिंग वाले पेज का स्क्रीनशॉट भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. शेरहशाह के बाद इन फिल्मों की रेटिंग है-
ब्लैक फ्राइडे (2004) – 8.4
3 इडियट्स (2009) – 8.4
तारे जमीन पर (2007) – 8.3
दंगल (2016) – 8.3
जाने भी दो यारो (1983) – 8.3
गाइड (1965) – 8.3
चुपके चुपके (1975) – 8.2
खोसला का घोसला (2006) – 8.2
दिल बेचारा (2020) - 8.1
ये भी पढ़ें-