Shershaah Movie: पालमपुर की रीयल लोकेशन पर फिल्माया गया शहीद विक्रम बत्रा के अंतिम संस्कार का सीन, 30 हज़ार लोग हुए थे इक्ठ्ठा
शेरशाह फिल्म (Shershaah Movie) लोगों से इसलिए भी कनेक्ट कर पाई क्योंकि ये काफी हद तक रीयल लोकेशन पर शूट की गई है. खासतौर से विक्रम बत्रा के अंतिम संस्कार का सीन जो कि पालमपुर में फिल्माया गया था.
![Shershaah Movie: पालमपुर की रीयल लोकेशन पर फिल्माया गया शहीद विक्रम बत्रा के अंतिम संस्कार का सीन, 30 हज़ार लोग हुए थे इक्ठ्ठा Shershaah Movie best scene Vikram Batra funeral scene was filmed at the real location of Palampur, 30 thousand people gathered at that time Shershaah Movie: पालमपुर की रीयल लोकेशन पर फिल्माया गया शहीद विक्रम बत्रा के अंतिम संस्कार का सीन, 30 हज़ार लोग हुए थे इक्ठ्ठा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/18/879a5e67ab19219c50f3299f0029db3b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vikram Batra Funeral Scene in Shershaah: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शेरशाह (Shershaah) के चर्चे इन दिनों खूब हो रहे हैं. करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म हर किसी को पसंद आ रही है. फिल्म में कियारा और सिद्धार्थ दोनों ही के रोल की जमकर तारीफ भी हो रही है. जिससे फिल्म की स्टार कास्ट काफी खुश है. फिल्म की शूटिंग से लेकर विक्रम बत्रा से जुड़े किस्सों तक की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है. ये फिल्म लोगों से इसलिए भी कनेक्ट कर पाई क्योंकि ये काफी हद तक रीयल लोकेशन पर शूट की गई हैं. खासतौर से विक्रम बत्रा के अंतिम संस्कार का सीन जो कि पालमपुर में फिल्माया गया था.
30 हज़ार लोग हुए थे शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शेरशाह फिल्म में विक्रम बत्रा के अंतिम सस्कार का सीन सभी को काफी भावुक करने वाला था. इस सीन को देख शायद ही कोई होगा जो इमोशनल हुए बिना रह पाया होगा. इस सीन को पालमपुर में फिल्माने के लिए विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा ने फिल्म मेकर्स की काफी मदद की थी. इस सीन को वहां फिल्माने की इजाजत के लिए शेरशाह की टीम की विशाल बत्रा ने काफी मदद की थी. जिससे ये सीन काफी अच्छे से फिल्माया गया. जबकि यहां शूटिंग करनी काफी मुश्किल थी. इस सीन को फिल्माने के दौरान वहां 30 हजार लोग मौजूद थे.
अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखें शेरशाह
स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 12 अगस्त को रिलीज हुई शेरशाह जिसने भी देखी वो इसकी तारीफ किए बिना नहीं पाया. फिल्म के रिव्यू भी काफी अच्छे आए हैं. लेकिन अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये फिल्म आपको इंडियन होने और भारतीय सेना पर गर्व करने का मौका जरूर देगी और शुरू से लेकर अंत तक आपको निराश होने का मौका नहीं देगी.
ये भी पढ़ेंः Shershaah की क़ामयाबी के बाद fans कर रहे हैं असल Dimple Cheema की खूब तारीफ, जिन्हें वक्त ने Vikram Batra से जुदा रखा
ये भी पढ़ेंः सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के हाथों से लिखा लेटर, मैसेज पढ़कर इमोशनल हो जाएंगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)