Shershaah Movie Preview: इन खासियतों की वजह से देखने लायक फिल्म हो सकती है Sidharth Malhotra और Kiara Advani की Shershaah
फिल्म शेरशाह (Shershaah) करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की कहानी है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी.
Shershaah Movie Preview: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अपकमिंग फिल्म शेरशाह (Shershaah) रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म 12 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया था. इसके बाद आए फिल्म के सारे गाने भी चार्टबस्टर बन चुके हैं और खूब पसंद किए जा रहे हैं. फिल्म की सबसे पहली खासियत है कि ये रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है. फिल्म करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी.
25 साल की उम्र में विक्रम बत्रा ने ऐसी बहादुरी दिखाई कि उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाज़ा गया. करगिल युद्ध मी उनका कोडनेम शेरशाह था इसलिए फिल्म का नाम भी शेरशाह रखा गया है. रियल इंसिडेंट पर बनीं फ़िल्में हमेशा ही दर्शकों को लुभाती रही हैं इसलिए इस बार भी. उम्मीद की जा रही है कि शेरशाह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहेगी. वैसे, फिल्म में सिद्धार्थ-कियारा की केमिस्ट्री का जिक्र ना किया जाए, ऐसा हो नहीं सकता है. फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों तक में सिद्धार्थ-कियारा की जबरदस्त केमिस्ट्री की तारीफ की जा रही है. दोनों का नाम रियल लाइफ में भी एक-दूसरे से काफी जोड़ा जा रहा है और इसका अच्छा असर फिल्म पर भी देखने को मिल सकता है.
वैसे इन दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री को उभारने में फिल्म के गानों ने अहम भूमिका निभाई है. राता लम्बियां हो या रांझा...फिल्म के सभी गानों में इन दो प्रेमियों का रोमांस खुलकर सामने आया है. फिल्म की एक खास बात ये है कि इसे करगिल में रियल लोकेशन पर फिल्माया गया है. यहां तक कि वॉर सीक्वेंस फिल्माने में भी असली एक्विपमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है.कुल मिलाकर कहा जाए तो फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरने के सारे मापदंडों पर फिट बैठ रही है और उम्मीद की जा रही है कि ये अच्छा परफॉर्म कर सकती है.
ये भी पढ़ें: