Vikram Batra और Dimple Cheema की लव स्टोरी से जुड़े इस किस्से को पहले झूठ मानते थे Shershaah के राइटर, फिर ऐसे हुआ यकीन
विक्रम बत्रा (Vikram Batra) और डिंपल चीमा (Dimple Cheema) 4-5 सालों तक रिश्ते में रहे थे और इस दौरान उन्होंने जिंदगी को भरपूर जीया.
Vikram Batra Dimple Cheema Love Story: शेरशाह (Shershaah) यानि विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की कहानी....जिसमे उनकी बहादुरी के किस्से तो है हीं लेकिन उनकी निजी जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं को भी उकेरा गया था. खासतौर से विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा (Dimple Cheema) की प्रेम कहानी. एक लड़की जिसने खुद को विक्रम बत्रा पर कुर्बान कर दिया. कैप्टन विक्रम के जाने के बाद ताउम्र अकेले रहने का फैसला किया तो भला जब विक्रम की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही थी तो डिंपल चीमा उसमें कैसे ना होतीं. हाल ही में फिल्म के राइटर संदीप श्रीवास्तव ने फिल्म, फिल्म की कहानी और इसकी कास्ट को लेकर ढेर सारी बातें की थी तब डिंपल चीमा और विक्रम बत्रा (Vikram Batra) से जुड़ी खास बात उन्होंने साझा की.
विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा 4-5 सालों तक रिश्ते में रहे थे और इस दौरान उन्होंने जिंदगी को भरपूर जीया. अच्छा – बुरा, मिलन – जुदाई हर तरह का दौर देख लिया था. हालांकि दोनों नहीं जानते थे कि इनके हिस्से एक लंबी जुदाई आने वाली है और दोनों कभी मिलकर भी नहीं मिलेंगे. इन दोनों से जुड़ा एक किस्सा है कि कारगिल युद्ध पर जाने से पहले कैप्टन विक्रम ने अंगूठा काटकर अपने खून से डिंपल की मांग भर दी थी. शेरशाह फिल्म के राइटर सदीप श्रीवास्तव पहले इसे झूठ मानते थे. लेकिन जब फिल्म पर उन्होंने काम शुरु किया और डिंपल चीमा से मुलाकात हुई तब खुद डिंपल ने उन्हें ये कन्फर्म किया था कि ये सच है और ऐसा बिल्कुल हुआ था.
फिल्म में खूबसूरती से दिखाया गया है ये सीन
विक्रम से जुड़ा ये खूबसूरत सच डिंपल के ज़हन और यादों में आज भी जिंदा है. लिहाजा इसे पर्दे पर उतनी ही खूबसूरती से फिल्माया जाना जरुरी था. और ऐसा हुआ भी. शेरशाह में वाकई इस सीन को बेहद शानदार तरीके से फिल्माया गया है. जिसमें उस पल की खुशी भी है कि जब विक्रम ने डिंपल की मांग भरी...और जुदाई का ग़म भी है. विक्रम और डिंपल की ये आखिरी मुलाकात थी इसके बाद तो बस दोनों के हिस्से में जुदाई का आलम आया. जिसे शिद्दत और पूरी ईमानदारी से दोनों जी रहे हैं.
ये भी पढ़ेः रुला गया Sidharth Shukla का जाना, अंतिम विदाई ने दिलाई Shershaah फिल्म के आखिरी सीन की याद