Shershaah Shooting: करगिल में 14 हजार फीट की ऊंचाई पर 1 कैमरे के साथ हुई फिल्म की शूटिंग, शूट के दौरान मिली करगिल वॉर की कई निशानियां
Shershah Movie Shooting: शेरशाह फिल्म की काफी शूटिंग करगिल में हुई वो भी 14 हजार फीट की ऊंचाई पर. यहां शूटिंग करना काफी मुश्किल था क्योंकि इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी हो रही थी.
Shershaah Shooting: इस बार 15 अगस्त सिनेमाप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है. क्योंकि स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले रिलीज होने जा रही है देशभक्ति के जज्बे से लबरेज 2-2 फिल्में. एक भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj – The Pride of India) और दूसरी शेरशाह (Shershaah). दोनों ही फिल्में सच्ची घटनाओं पर आधारित है. भुज 11 अगस्त को रिलीज होगी तो शेरशाह 12 अगस्त को. शेरशाह फिल्म करगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) की जिंदगी पर बेस्ड है. जिसमें लीड रोल प्ले कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) कैप्टन विक्रम बत्रा की मंगेतर का रोल प्ले करेंगीं. वहीं फिल्म रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने इसकी शूटिंग से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें करगिल की रीयल लोकेशन पर शूट करने का मौका मिला. और वहां शूटिंग करना आसान नहीं था.
14 हज़ार फीट की ऊंचाई पर हुई शूटिंग
शेरशाह फिल्म की काफी शूटिंग करगिल में हुई वो भी 14 हजार फीट की ऊंचाई पर. यहां शूटिंग करना काफी मुश्किल था क्योंकि इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी हो रही थी. खास बात ये थी कि शूटिंग केवल एक कैमरे और एक कैमरामैन के साथ हुई. जिससे शूटिंग काफी रीयल लग रही थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि जहां 14 हजार फीट की ऊंचाई पर ही शूटिंग करना काफी मुश्किल हो रहा था वहीं असली लड़ाई 17 हज़ार फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई थी.
आज भी करगिल में मौजूद है 1999 की वॉर की निशानियां
सिद्धार्थ मंल्होत्रा जो फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले कर रहे हैं वो फिल्म तो लेकर काफी उत्साहित हैं. शूटिंग के अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें शूटिंग के दौरान माइन्स और शेल्स भी मिले जो करगिल वॉर के समय के हैं. वहीं उन्होंने माना कि ऐसी परिस्थितियों में शूटिंग करना बिल्कुल भी आसान नहीं है. उन्होंने भी बिना ज्यादा सुविधाओं के वहां शूट किया जिससे फिल्म काफी रीयल लग रही है. बारिश आने पर उन्हें बड़ी बड़ी चट्टानों के नीचे छिपना पड़ा. आपको बता दें कि 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ साथ कियारा आडवाणी भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ेंः कारगिल शहीद कैप्टन बत्रा पर बनी है 'शेरशाह', परिवार जरूर देखेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म
ये भी पढ़ेंः 'शेरशाह' में कैप्टन विक्रम बने सिद्धार्थ मल्होत्रा को देख फैन्स ने की अभिषेक बच्चन से तुलना, एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट