बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'शेरशाह' (Shershaah) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर की लॉन्चिंग के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और करण जौहर (Karan Johar) खासतौर से कारगिल में जवानों से मिलने पहुंचे. यह 1999 में हुए कारगिल वॉर में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म में विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई है. ट्रेलर में सिद्धार्थ विक्रम बत्रा के रोल में जच गए हैं.



ट्रेलर से मालूम चल रहा है कि कारगिल वॉर पर फोकस रखते हुए कहानी में विक्रम बत्रा की पर्सनल लाइफ को भी दिखाया गया है. खासकर उनकी लव लाइफ पर भी फोकस रखा गया है. फिल्म में विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के किरदार में कियारा आडवाणी नजर आएंगी. कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी ट्रेलर में भी खूबसूरत दिखाई दे रही है. डायलॉग्स की बात करें तो वॉर फिल्म होने के चलते ये जोश से भरे दिखाई दे रहे हैं.




तिरंगा लहराकर आऊंगा या तिरंगे में लिपटकर आऊंगा लेकिन आऊंगा जरूर, एक फौजी के रुतबे से बड़ा कोई रुतबा नहीं होता है, अपने देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता...हर फौजी का एक सपना होता है कि कम से कम एक बार वॉर में जाने का मौका मिले...विक्रम बत्रा की रूप में सिद्धार्थ के मुंह से ऐसे डायलॉग्स आपका ध्यान जरूर खींचेंगे. आपको बता दें कि कारगिल वॉर में विक्रम बत्रा ने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी.




पाकिस्तान के खिलाफ हुए इस युद्ध में वह केवल 25 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया था. युद्ध के दौरान उनका कोडनेम शेरशाह था. इसलिए फिल्म का टाइटल भी यही रखा गया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी के अलावा शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितन धीर, अंकिता गोराया, पवन चोपड़ा जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखेंगे. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: 


Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इतनी खूबसूरत हैं जेठालाल के बापूजी की रियल लाइफ बीवी, तस्वीरें देख नजरें नहीं हटा पाएंगे आप


स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल