Shershaah: Vikram Batra के भाई Vishal Batra फिल्म देखकर हुए इमोशनल, कहा 'सालों से भरा था मन में...'
कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) के भाई ने कहा है कि भले ही 'शेरशाह' (Shershaah) में विक्रम बत्रा की लाइफ को दिखाने के लिए कुछ सिनेमाई स्वतंत्रता ली हो, लेकिन इसमें कोई परेशानी नहीं है...
![Shershaah: Vikram Batra के भाई Vishal Batra फिल्म देखकर हुए इमोशनल, कहा 'सालों से भरा था मन में...' Shershaah Vikram Batra brother Vishal Batra got emotional after watching the film said I was full of years Shershaah: Vikram Batra के भाई Vishal Batra फिल्म देखकर हुए इमोशनल, कहा 'सालों से भरा था मन में...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/e5b0eb51a6dd547749f5494214e84ed0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vikram Batra's brother On Shershaah: कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) के भाई विशाल बत्रा (Vishal Batra) ने खुलासा किया है और बताया है कि वो फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) के बारे में क्या सोचते थे. कल यानी गुरुवार को अमेज़न प्राइम वीडियो पर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म शेरशाह रिलीज़ हुई है. विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा सह-निर्मित, शेरशाह कम से कम चार साल से बन रही थी. आपको बता दें कि इससे पहले कप्तान बत्रा के किरदार को फिल्म 'एलओसी: कारगिल' में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने निभाया था.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में, विशाल बत्रा ने कहा, “मेरे लिए उनके बारे में बात करना हमेशा इमोशनल रहा है. मैं 22 साल से उन भावनाओं के साथ जी रहा हूं. विक्रम का जुड़वां भाई होना आसान नहीं है. वह सबसे अच्छा भाई और दोस्त था. हमने अपने जीवन के हर पल को एक साथ साझा किया. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण था. हम चाहते थे कि हर भारतीय उनकी कहानी जाने, शेरशाह को जाने. ऐसा कोई दिन नहीं गया जब हमने उसके बारे में बात नहीं की हो. मैंने सालों से अपने इमोशन्स को अंदर रखा है. मुझे फिल्म खत्म होने तक इसे पकड़ना था, और इसे कहीं बाहर जाने देना था, बिल्कुल अकेले.
View this post on Instagram
विशाल ने माना कि शेरशाह में '10-12 फीसदी सिनेमैटिक लिबर्टी' ली गई है लेकिन परिवार इसे लेकर 'ठीक है'. उन्होंने कहा, “सिद्धार्थ ने हमेशा कहा कि उन्हें विक्रम की भूमिका निभाने में जिम्मेदारी का जबरदस्त अहसास है. वह हमारी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते थे और उन्होंने ऐसा किया.
यह भी पढ़ेंः
Tara Sutaria Fitness: खूब खाती हैं Fast Food, फिर भी एक सिंपल Workout से पा लेती हैं शानदार Figure
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)