शिबानी दांडेकर के पेट डॉग ने उन्हें सोफे से गिराया, फरहान ने वीडियो शेयर कर लिखी ये मज़ेदार बात
शिबानी दांडेकर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह पेट डॉग के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों एक दूसरे के साथ अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. दोनों की फोटो और वीडियो उनके फैन्स को भी बेहद पसंद आती हैं. शिबानी दांडेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पेट डॉग के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. इस वीडियो को फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें शिबानी अपने पेट डॉग को डराने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. जिसके बाद उनके पेट डॉग को गुस्सा आ जाता है और वह भौंकने लगता है और फिर शिबानी दांडेकर डर जाती हैं और अपने हाथों से अपना फेस छिपा लेती हैं. और जोर-जोर से हंसने लगती हैं. इसके बाद पेट डॉग उन्हें सोफे से निचे गिरा देता है. फरहान अख्तर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन भी मजेदार दिया है. उन्होंने लिखा, ''हर क्रिया की बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है.''
शिबानी दांडेकर के इस वीडियो को अब तक लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं. कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ये पहला मौका नहीं है जब शिबानी दांडेकर का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इससे पहले भी उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. बता दें कि शिबानी दांडेकर सिंगर, एक्ट्रेस और फेमस मॉडल हैं.
ये भी पढ़ें:
फेसबुक लाइव के ज़रिए फैंस से जुड़ीं सिंगर उषा उथुप, गाया ‘कोरोना गो गो...’
उर्वशी रौतेला ने पूल में लिया ब्रेकफास्ट का आनंद, वायरल हो रहा है वीडियो