शिबानी दांडेकर का अंकिता लोखंडे को जवाब, कहा- सुशांत के साथ अपने रिश्ते के मुद्दों को कभी नहीं निपटाया
इससे पहले अंकिता लोखंडे ने रिया की गिरफ्तारी के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था- 'कुछ भी बाय चांस और फेट से नहीं होता है. आप अपना फेट अपने कामों से लिखते हैं और यही कर्मा है.
अभिनेत्री-गायिका शिबानी दांडेकर एक बार फिर अपनी दोस्त रिया चक्रवर्ती के समर्थन में खड़ी हुई हैं, इस बार अंकिता लोखंडे के खिलाफ उनका बचाव करने के लिए. बुधवार को अंकिता ने एक लंबी चिट्ठी शेयर की, जिसमें रिया पर आरोप लगाया गया कि वो सुशांत सिंह राजपूत को कथित तौर पर उदास होने पर भी ड्रग्स देती थीं.
शिबानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अंकिता की चिट्ठी का जवाब देते हुए कहा कि, 'पेट्रियाकी की प्रिंसेस को मीडिया में देखने से बुरा और कुछ नहीं है. जो इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा रही हैं और जीत रही हैं, उन महिलाओं के बजाए जिन्होंने पहले इस पर लड़ाई लड़ी है. एक यंग महिला के बारे में भद्दी बातें बोल रही हैं और उसके शर्मनाक अरेस्ट को सेलीब्रेट कर रही हैं. सिर्फ इसलिए क्योंकि मिसौजिनी से उन्हें टीआरपी और अटेंसशन मिल रही है.' इस पर कमेंट करते हुए शिबानी ने लिखा- 'हम जानते हैं कि ये प्रिंसेस कौन हैं. ऐसा लगता है कि इन्हें 'कर्मा और फेट' के बारे में बहुत पता है. वो इंतजार कर रही हैं अपने लिए. मैं उन्हें टैग करती लेकिन आप जानते हैं वो कौन है.'
इससे पहले अंकिता लोखंडे ने रिया की गिरफ्तारी के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था- 'कुछ भी बाय चांस और फेट से नहीं होता है. आप अपना फेट अपने कामों से लिखते हैं और यही कर्मा है.
शिबानी और रिया 12 साल से दोस्त हैं और जहां उन्होंने हाल ही में पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. शिबानी इससे पहले रिया का समर्थन कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि, मैं रिया चक्रवर्ती को तब से जानती हूं, जब वह 16 साल की थी. जीवंत, मजबूत और एक चमकते हुए स्पार्क की जैसी, जो पूरी तरह जिंदगी से भरी हुईं थीं. मैंने पिछले कुछ महीनों में उसके व्यक्तित्व को विपरीत बदलते हुए इस पक्ष देखा है. वह और उनका परिवार (कुछ ऐसे दयालु और गर्मजोशी से भरपूर लोगों में से हैं, जिनसे आप कभी मिले होंगे.) सबसे अकल्पनीय ट्रामा से गुजर रहे हैं. एक निर्दोष परिवार को तोड़ने की कगार पर गाली दी जा रही है, उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है.
रिया को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वह मजिस्ट्रेट के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हाजिर हुई थीं. रिया भायखला जेल में हैं. गुरुवार को उनकी अर्जी पर सुनवाई होगी.